Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPolice Administration Honors Successful Participants in Art Competition on Drug De-addiction

नशा मुक्ति को लेकर बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित एमपीएस में अनुमंडल पुलिस प्रशासन ने किया कार्यक्रम फारबिसगंज,

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 24 Feb 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
नशा मुक्ति को लेकर बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित एमपीएस में अनुमंडल पुलिस प्रशासन ने किया कार्यक्रम

फारबिसगंज, एक संवाददाता।

बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के सौजन्य से स्थानीय मिथिला पब्लिक स्कूल में नशा मुक्ति को लेकर बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने नशा मुक्ति पर एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष तीन बच्चों को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा के द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार आशी मिश्रा, द्वितीय पुरस्कार श्रद्धा बिराजी एवं तृतीय पुरस्कार प्रतीक्षा कुमारी और सूर्यप्रकाश को मिला। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या पुतुल मिश्रा ने पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कहा की ऐसे आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। उक्त अवसर पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने अपने संबोधन में नशा से मुक्ति के साथ साथ बच्चों द्वारा की गई पेंटिंग की सराहना की। इस अवसर पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, विद्यालय के निदेशक विपुल मिश्रा, उपप्राचार्य अमित कुमार झा, शिक्षक गोकुल मिश्रा,पंकज कुमार झा, आलोक निरंजन झा,सागर झा,रौशन भारद्वाज आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें