Hindi NewsBihar NewsAraria NewsBihar Expressway Approved MP CM PM Congratulated for Initiative

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिलने पर विधायक ने जताया आभार

विधायक ने पीएम,सीएम, परिवहन मंत्री सहित सांसद को दी बधाई फारबिसगंज ,एक संवाददाता। गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 24 Feb 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिलने पर विधायक ने जताया आभार

विधायक ने पीएम,सीएम, परिवहन मंत्री सहित सांसद को दी बधाई फारबिसगंज ,एक संवाददाता।

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे मार्ग की मंजूरी मिल गई है। फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने जानकारी देते हुए बताया इस एक्सप्रेस-वे के लिए तीन विधानसभा सत्र में लगातार फारबिसगंज से गुजरने को लेकर उक्त मामले को उठाया गया था।जिसके परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री,परिवहन मंत्री के साथ मुख्यमंत्री और सांसद के द्वारा पहल करते हुए मंजूरी दिलाने का कार्य किया गया।जिसके लिए सबों को साधुवाद है। उन्होंने कहा कि अररिया- फारबिसगंज होकर गुजरने से इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 70 किमी कम होगी। विधायक श्री केसरी ने कहा इस एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जल्द शुरू होगा। छह महीने के भीतर टेंडर कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। श्री केसरी ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 568.42 किलोमीटर है। इसमें बिहार में 417.15 किमी लंबा है। परियोजना पर 37 हजार 465 करोड़ खर्च होंगे।छह लेन बनने वाली इस सड़क पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लोग सफर कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सड़क परियोजनाओं से न केवल राज्य में कनेक्टिविटी में सुधार हो रहा है, बल्कि औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिल रहा है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से प्रगति यात्रा में की गई घोषणाओं को अमल में लाने के लिए विभाग की ओर से खर्च होने वाली राशि का आकलन किया जा रहा है। बिहार में सुपौल, फारबिसगंज अररिया और किशनगंज से होकर गुजरने वाली इस सड़क में गंडक, बागमती व कोसी पुल का परियोजना के लिए 100 मीटर चौड़ाई में भू-अर्जन किया जाएगा। इस पर 55 हजार 507 करोड़ खर्च होने की बात विधायक ने कही।

बिहार में जल्द ही 660 किमी पर काम शुरू होगा,जिसके निर्माण पर 41 हजार 760 करोड़ खर्च होने की बात कही। श्री केसरी ने बताया की राज्य के किसी भी कोने में रहने वालों को 60 75 किलोमीटर की दूरी पर एक्सप्रेसवे या हाईस्पीड कॉरिडोर मिल जाएंगे। 2028 तक राज्य के किसी भी कोने से लोग साढ़े तीन घंटे में पटना आ-जा सकेंगे।उन्होंने कहा एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,अररिया सांसद प्रदीप सिंह बधाई के पात्र है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें