Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsChain Snatching Incident in Saharsa Retired Civil Surgeon s Wife Targeted

दिनदहाड़े सेवानिवृत्त सीएस की पत्नी चेन छिनतई

सहरसा में एक बार फिर चेन स्नैचिंग की घटना हुई, जब बाइक सवार बदमाशों ने सेवानिवृत्त सिविल सर्जन की पत्नी से घर के पास चेन छीन ली। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 24 Feb 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
दिनदहाड़े सेवानिवृत्त सीएस की पत्नी चेन छिनतई

सहरसा, नगर संवाददाता सदर थाना क्षेत्र में एक बार फिर चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। बाइक सवार बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत टीओपी दो स्थित सेवानिवृत्त सिविल सर्जन की पत्नी का घर के पास ही चेन छिनतई कर फरार हो गया। चेन स्नैचिंग की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। मामले की जानकारी मिलने पर टीओपी दो पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन किया ।दिनदहाड़े घनी आबादी वाले मुहल्ले में चेन स्नैचिंग की घटना को लेकर लोगों ने कार्रवाई करने की मांग किया है। पीड़ित महिला सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ रमेश मिश्र की पत्नी है। जो रविवार की दोपहर पैदल अपने आवास पर जा रही थी। इसी दौरान पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने घर से चंद कदमों की दूरी पर गले से सोने की चेन छीनतई की घटना को अंजाम देकर भाग निकला। घटना के बाद महिला के द्वारा शोर मचाने पर परिजन घर से बाहर निकले। लेकिन तब तक बदमाश भागने में सफल रहे। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है की बुजुर्ग महिला घर तरफ पैदल बढ़ रही है। घर से कुछ दूर पहले हीं बाइक से पीछा कर रहा एक बदमाश महिला से आगे बढता है। इसी दौरान पीछे से एक बदमाश तेजी से दौड़ते हुए महिला के नजदीक आता है और उसके गले से चेन छीनतई कर लेता है। वहीं बाइक चला रहा बदमाश बाइक स्टार्ट कर आगे खड़ा है। छिनतई के बाद पैदल आया बदमाश आगे बढ़कर बाइक पर बैठ साथी साथ भाग निकलता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें