Hindi Newsगैलरीएनसीआरकाला जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी में वरमाला से सिंदूरदान तक ऐसे हुई रस्में, देखें 10 तस्वीरें

काला जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी में वरमाला से सिंदूरदान तक ऐसे हुई रस्में, देखें 10 तस्वीरें

पुलिस के सख्त पहरे में गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी सात जन्म के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी में लगभग 150 लोग पहुंचे। दिल्ली में इनकी शादी किसी ओटीटी...

Sneha BaluniWed, 13 March 2024 07:54 AM
1/10

kala jatheri-anuradha choudhary marriage

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-3 में पुलिस की कड़ी पहरेदारी में गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज शादी के बंधन में बंध गए। शादी के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी। किसी को भी बिना चेकिंग के कार्यक्रम स्थल के अंदर नहीं जाने दिया गया। दो गैंगस्टर की शादी में पुलिस की सख्ती किसी वीवीआईपी शादी जैसी थी।

2/10

lady don anuradha

लाल सूट। आंखों पर काला चश्मा। हाथों में शादी के कंगन। लेडी डॉन अनुराधा चौधरी सुबह करीब 9.30 बजे बेखौफ अंदाज में खुद कार चलाती हुई मटियाला गांव के संतोष गार्डन पहुंची। मीडियाकर्मियों ने जब उसे बात करने के लिए रोका तो वह भड़क गई। वहीं गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी भारी सुरक्षा के बीच पुलिस वैन में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा।

3/10

kala jatheri-anuradha choudhary marriage

लेडी डॉन फिलहाल जमानत पर है। वहीं दूल्हे को शादी के लिए कुछ घंटों की कस्टडी पैरोल पर तिहाड़ जेल से बाहर लाया गया था। शादी समारोह के बाद दोपहर 3.50 पर उसे वापस जेल भेज दिया गया। दोनों गैंगस्टर्स के बीच प्यार जो 2020 में परवान चढ़ा था। दोनों की जिंदगी में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास महत्व है।

4/10

delhi police security in gangsters marriage

समारोह स्थल पर करीब 400 जवान तैनात रहे। करीब दो किलोमीटर पहले तक चार राज्यों के पुलिसकर्मी सादी वर्दी में तैनात थे। मेहमानों की सूची लेकर एक पुलिसकर्मी समारोह स्थल के बाहर खड़ा था। इसमें नाम देखने और आधार कार्ड की जांच के बाद ही मेहमानों को अंदर जाने की अनुमति दी गई।

5/10

security in gangsters wedding

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने गैंगवार की किसी भी घटना या संदीप के हिरासत से भागने की संभावना को रोकने के लिए अचूक सुरक्षा इंतजाम किए थे। ऐसी कोशिश को नाकाम करने के लिए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल मौके पर तैनात थे। जहां संदीप पर हत्या और डकैती सहित लगभग दो दर्जन आपराधिक मामले हैं, वहीं उसकी पत्नी आधा दर्जन मामलों में नामित है।

6/10

kala jatheri-anuradha choudhary marriage

अनुराधा ब्लैक कलर की एसयूवी को खुद ड्राइव करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। इस दौरान उसके साथ उसके परिवार के सदस्य भी थे। संतोष गार्डन, में गैंगस्टर्स की शादी हुई। जिसे डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, ड्रोन और दिल्ली पुलिस के स्वात कमांडो की तैनाती ने किसी अभेद्य किले में तब्दील कर दिया था। दोनों की शादी किसी ओटीटी फिल्म के सीन की तरह लग रही थी।

7/10

kala jatheri-anuradha choudhary marriage

बैंक्वेट हॉल के आस-पास की इमारतों की छत पर भी सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। शादी के दौरान गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आधा दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन तैनात थे। तिहाड़ से आए जठेड़ी ने कार्यक्रम स्थल पर अपने कपड़े बदले। उसने शादी के लिए सफेद 'कुर्ता-पायजामा' के साथ हाफ जैकेट पहना था।

8/10

kala jatheri-anuradha choudhary marriage

दिल्ली की एक अदालत ने संदीप को शादी के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए कस्टडी पैरोल दी थी। बुधवार को जोड़े को पग फेरे की रस्मों के लिए हरियाणा के सोनीपत में जठेड़ी के गांव ले जाया जाएगा। विवाह समारोह 'जयमाला' के साथ शुरू हुआ और उसके बाद शादी की सभी रस्में हुईं।

9/10

kala jatheri-anuradha choudhary marriage

कुछ आमंत्रित व्यक्ति शादी में शामिल नहीं हो पाए क्योंकि पुलिस कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। इन लोगों के पास सरकारी अधिकारियों द्वारा जारी आईडी कार्ड नहीं थे। मंडप' पर बुलेटप्रूफ जैकेट और बॉडी कैमरा पहने लगभग 20 पुलिसकर्मी पहरा दे रहे थे। बैंक्वेट हॉल तिहाड़ से सात किलोमीटर दूर स्थित

10/10

kala jatheri-anuradha choudhary marriage

मीडियाकर्मियों को शादी के दौरान, मोबाइल के बिना अंदर जाने की अनुमति दी गई। शादी के बाद संदीप की मां कमला ने कहा कि वह अपने बेटे की शादी से खुश हैं। उन्होंने मीडिया से कहा, 'उसने मुझसे कहा कि मां, सब कुछ ठीक है। वह आगे से कोई गलत काम नहीं करेगा।'