दिल्ली के द्वारका सेक्टर-3 में पुलिस की कड़ी पहरेदारी में गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज शादी के बंधन में बंध गए। शादी के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी। किसी को भी बिना चेकिंग के कार्यक्रम स्थल के अंदर नहीं जाने दिया गया। दो गैंगस्टर की शादी में पुलिस की सख्ती किसी वीवीआईपी शादी जैसी थी।
लाल सूट। आंखों पर काला चश्मा। हाथों में शादी के कंगन। लेडी डॉन अनुराधा चौधरी सुबह करीब 9.30 बजे बेखौफ अंदाज में खुद कार चलाती हुई मटियाला गांव के संतोष गार्डन पहुंची। मीडियाकर्मियों ने जब उसे बात करने के लिए रोका तो वह भड़क गई। वहीं गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी भारी सुरक्षा के बीच पुलिस वैन में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा।
लेडी डॉन फिलहाल जमानत पर है। वहीं दूल्हे को शादी के लिए कुछ घंटों की कस्टडी पैरोल पर तिहाड़ जेल से बाहर लाया गया था। शादी समारोह के बाद दोपहर 3.50 पर उसे वापस जेल भेज दिया गया। दोनों गैंगस्टर्स के बीच प्यार जो 2020 में परवान चढ़ा था। दोनों की जिंदगी में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास महत्व है।
समारोह स्थल पर करीब 400 जवान तैनात रहे। करीब दो किलोमीटर पहले तक चार राज्यों के पुलिसकर्मी सादी वर्दी में तैनात थे। मेहमानों की सूची लेकर एक पुलिसकर्मी समारोह स्थल के बाहर खड़ा था। इसमें नाम देखने और आधार कार्ड की जांच के बाद ही मेहमानों को अंदर जाने की अनुमति दी गई।
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने गैंगवार की किसी भी घटना या संदीप के हिरासत से भागने की संभावना को रोकने के लिए अचूक सुरक्षा इंतजाम किए थे। ऐसी कोशिश को नाकाम करने के लिए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल मौके पर तैनात थे। जहां संदीप पर हत्या और डकैती सहित लगभग दो दर्जन आपराधिक मामले हैं, वहीं उसकी पत्नी आधा दर्जन मामलों में नामित है।
अनुराधा ब्लैक कलर की एसयूवी को खुद ड्राइव करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। इस दौरान उसके साथ उसके परिवार के सदस्य भी थे। संतोष गार्डन, में गैंगस्टर्स की शादी हुई। जिसे डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, ड्रोन और दिल्ली पुलिस के स्वात कमांडो की तैनाती ने किसी अभेद्य किले में तब्दील कर दिया था। दोनों की शादी किसी ओटीटी फिल्म के सीन की तरह लग रही थी।
बैंक्वेट हॉल के आस-पास की इमारतों की छत पर भी सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। शादी के दौरान गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आधा दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन तैनात थे। तिहाड़ से आए जठेड़ी ने कार्यक्रम स्थल पर अपने कपड़े बदले। उसने शादी के लिए सफेद 'कुर्ता-पायजामा' के साथ हाफ जैकेट पहना था।
दिल्ली की एक अदालत ने संदीप को शादी के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए कस्टडी पैरोल दी थी। बुधवार को जोड़े को पग फेरे की रस्मों के लिए हरियाणा के सोनीपत में जठेड़ी के गांव ले जाया जाएगा। विवाह समारोह 'जयमाला' के साथ शुरू हुआ और उसके बाद शादी की सभी रस्में हुईं।
कुछ आमंत्रित व्यक्ति शादी में शामिल नहीं हो पाए क्योंकि पुलिस कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। इन लोगों के पास सरकारी अधिकारियों द्वारा जारी आईडी कार्ड नहीं थे। मंडप' पर बुलेटप्रूफ जैकेट और बॉडी कैमरा पहने लगभग 20 पुलिसकर्मी पहरा दे रहे थे। बैंक्वेट हॉल तिहाड़ से सात किलोमीटर दूर स्थित
मीडियाकर्मियों को शादी के दौरान, मोबाइल के बिना अंदर जाने की अनुमति दी गई। शादी के बाद संदीप की मां कमला ने कहा कि वह अपने बेटे की शादी से खुश हैं। उन्होंने मीडिया से कहा, 'उसने मुझसे कहा कि मां, सब कुछ ठीक है। वह आगे से कोई गलत काम नहीं करेगा।'