Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsThieves Strike in Saharsa Multiple Houses Burgled in Quiet Neighborhoods

अधिवक्ता व सेवानिवृत्त शिक्षक के सुनसान घर में हुई चोरी

सहरसा में चोरों ने अलग-अलग दो मुहल्लों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। सेवानिवृत्त शिक्षक गौरी शंकर मिश्रा के घर से कई सामान चुराए गए, जबकि अधिवक्ता शिवेश चंद्र वर्मा के घर से भी घरेलू सामान चोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 24 Feb 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता व सेवानिवृत्त शिक्षक के सुनसान घर में हुई चोरी

सहरसा, नगर संवाददाता। चोरों ने सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग दो मुहल्ले में सुनसान घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।चोरी की घटना के संबंध में गौतम नगर गंगजला निवासी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गौरी शंकर मिश्रा ने बताया कि वह पत्नी के साथ अपने आवास में रहते हैं। करीब 15 दिन पहले पत्नी के साथ अपने गांव मुरली चन्दवा गया था। वहां से शनिवार 22 फरवरी को देर शाम वापस लौटा तो मकान के पीछे सीढ़ी के पास वाले गेट का ताला टूटा हुआ था। बाद में देखने पर पाया कि सीढ़ी वाले गेट के साथ उपर के दो कमरों का भी ताला टूटा हुआ था।पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि अंदर आने पर देखा की उपर एवं नीचे के कमरे का टीवी, बर्तन, कपड़े, गीजर, 10-12 हजार रुपये , सोने की एक अंगूठी, दो सोने की चुड़ी, ट्राली बैग, बेसीन का नल, पंखा आदि सारा कुछ गायब था । उन्होंने बताया कि कमरे के अंदर सब अलमारी खुला पड़ा था। सारा कुछ इधर-उधर बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने बताया कि पहले भी यहां तीन बार चोरी की घटना हो चुकी है। एक बार गांव में भी चोरी की घटना हुई है। वहीं पालिटेक्नीक बायपास कैलाशपुरी निवासी अधिवक्ता शिवेश चंद्र वर्मा ने बताया कि वह अपने पुत्र के साथ एक महीने पहले 20 जनवरी को आसनसोल गया था। इसी दौरान 20 फरवरी को पड़ोसियों ने घर में चोरी की जानकारी दिया ।उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना पुलिस को देने के बाद आसनसोल से वापस लौटा। पीड़ित ने बताया कि चोरो ने इनवर्टर, बैटरी, टीवी, मिक्सी, पंखा, रुम हीटर, एक हजार रुपये सहित कई अन्य घरेलू सामानों की चोरी कर लिया। पीड़ित ने बताया कि पडोसियों से जानकारी मिलने के आधार पर डुमरैल निवासी गणेश यादव और पालिटेक्नीक निवासी मोहित कुमार सहित उसके साथियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित के आवेदन पर नामजद अभियुक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें