Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMurder of Woman in Home Ex-Husband Arrested Along with Accomplice

महिला की हत्या के मामले में चाचा-भतीजे गिरफ्तार

Pilibhit News - पुलिस ने विवाहिता पूजा की हत्या के आरोप में उसके पहले पति उमाशंकर और उसके भतीजे लाखन को गिरफ्तार कर लिया है। घटना नौगवां पकड़िया में हुई, जहां उमाशंकर ने अपने साथी के साथ मिलकर पूजा की हत्या की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 24 Feb 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
महिला की हत्या के मामले में चाचा-भतीजे गिरफ्तार

घर में घुसकर विवाहिता की हत्या करने और पति समेत दो लोगों को घायल कर देने के आरोपी मृतका का पहला पति और उसके भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नगर पंचायत नौगवां पकड़िया निवासी मनीराम के मकान में शुक्रवार सुबह हरदोई जिले के पिहानी कस्बा निवासी उमाशंकर ने अपने एक साथी की मदद से मनीराम की पत्नी पूजा की हत्या कर दी थी। बचाने आए मनीराम और मोहल्ले के ही प्रियांशु नाम के युवक को भी आरोपियों ने घायल कर दिया था। उमाशंकर पूजा का पहला पति था। हालांकि पिछले तीन साल से पूजा मनीराम के साथ ही रह रही थी। इस मामले में मृतका के घायल पति की ओर से थाना सुनगढ़ी में उमाशंकर को नामजद करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी पूर्व पति उमाशंकर और उसके भतीजे लाखन को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें