Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsWeather Disruption Threatens Crop Production in Bhadohi Amid Rising Temperatures

भगवान भाष्कर ने तरेरी आंखें, पारा पहुंचा 30 तक

Bhadoni News - भदोही, संवाददाता। मौसम का मिजाज दिन ब दिन तल्ख होता जा रहा है।भगवान भाष्कर ने तरेरी आंखें, पारा पहुंचा 30 तकभगवान भाष्कर ने तरेरी आंखें, पारा पहुंच

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीMon, 24 Feb 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
भगवान भाष्कर ने तरेरी आंखें, पारा पहुंचा 30 तक

भदोही, संवाददाता।

मौसम का मिजाज दिन ब दिन तल्ख होता जा रहा है। तीखी धूप ने दिन में गर्मी का एहसास कराना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि लोग गर्म कपड़ों को उतार खूंटी पर टांगना शुरू कर दिए हैं। उधर, मौसम के बिगड़ते मिजाज ने अन्नदाताओं के माथे पर पसीना ला दिया है। आलम यह है कि दिन में पारा 30 तक पहुंच जा रहा है।

पिछले कुछ वर्षों से मौसम का चक्र काफी बिगड़ गया है। जिसके चलते बेमौसम बरसात तथा अतिवृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी थी। कुछ ऐसा ही इस वर्ष भी नजर आ रहा है। अभी फरवरी माह समाप्त नहीं हुआ कि इस बीच भगवान भाष्कर ने अपनी तीखी धूप से लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया है। समय से पहले सर्दी की विदाई होने से रबी फसलों की उत्पादन क्षमता में गिरावट आने की प्रबल संभावना है। किसानों के अनुसार अभी दिन में गुनगुनी धूप के बीच ठंड तथा रात में ओस के साथ गलन बेहद जरुरी है। दिन तथा रात के तापमान में जो अंतर देखा जा रहा है, उससे गेहूं, अरहर, सरसों, आलू, चना, मटर पर प्रभाव पड़ सकता है।

कृषि मौसम विशेषज्ञ सर्वेश कुमार बरनवाल के अनुसार दिन में धूप के चलते तापमान काफी बढ़ गया है। जबकि रात में अभी जरुरत के हिसाब से ठंड है। कहा कि अरहर, मटर के फूल धूप के चलते गिर जाएंगे, जिससे उत्पादन क्षमता कम हो जाएगी। कहा कि आगे के बोए गए गेहूं पर तो असर नहीं पड़ेगा, लेकिन पीछे बोई गई फसलों में जल्दी बाली जा आएगी, जिससे दाना कमजोर हो जाएगा। रात में ही हल्की गेहूं की सिंचाई करने का आह्वान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें