Hindi Newsगैलरीदेशतेजस्वी यादव की शादी की तस्वीरें वायरल, देखिए कौन-कौन पहुंचा

तेजस्वी यादव की शादी की तस्वीरें वायरल, देखिए कौन-कौन पहुंचा

तेजस्वी यादव की शादी की तस्वीरें वायरल, देखिए कौन-कौन पहुंचा

GauravThu, 9 Dec 2021 05:50 PM
1/8

tejashwi yadav wedding

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने शादी कर ली है। तेजस्वी यादव ने एयरहोस्टेस रहीं एलेक्सिस से शादी की है। यह शादी एकदम प्राइवेट तरीके से हो रही है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में इन दोनों के अलावा लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव और तेज प्रताप नजर आ रहे हैं।

2/8

tejashwi yadav wedding

दरअसल, बताया जा रहा है कि तेजस्वी और एलेक्सिस दोनों एक-दूसरे को छह साल से जानते हैं और पुराने दोस्त हैं। सगाई के बाद तेजस्वी दो महीनों का ब्रेक चाहते थे, लेकिन उन्होंने सगाई के अगले ही दिन शादी कर ली। तेजस्वी की सगाई और शादी का ये कार्यक्रम दिल्ली के सैनिक फार्म में हुआ है। ये सैनिक फार्म उनकी बहन मीसा भारती का है।

3/8

tejashwi yadav wedding

तेजस्वी की शादी की तैयारी कुछ दिन पहले से चल रही थीं और पूरा जिम्मा लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती के पास ही था। शादी में बहुत कम मेहमान पहुंचे हैं जो लालू परिवार के संबंधी या फिर बेहद खास और करीब हैं। शादी की तस्वीरो में तेजस्वी यादव गोल्डेन कलर के शेरवानी में दिख रही हैं जबकि दुल्हन लाल जोड़े और गहनों में दिख रही हैं।

4/8

tejashwi yadav wedding

मेहमानों में अखिलेश यादव और उनकी पत्नी नजर आ रही हैं। तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप भी वर-वधू को आशीर्वाद देते नजर आए हैं। लालू प्रसाद यादव भी सोफे पर बैठे दिखाई दिए हैं।

5/8

tejashwi yadav wedding

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी की दुल्हन एलेक्सिस पहले एयरहोस्टेस रह चुकीं हैं। वो दिल्ली के वसंत विहार में रहती हैं और उनके पिता चंडीगढ़ के एक स्कूल के प्रिंसिपल रह चुके हैं। सूत्रों की मानें तो एलेक्सिस और तेजस्वी के बीच लगातार मिलना जुलना रहता है और उनकी दोस्ती को पूरे 6 साल हो चुके हैं।

6/8

tejashwi yadav wedding

उधर दिल्ली में तेजस्वी यादव की शादी की तस्वीरें सामने आने के साथ ही बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी जश्न शुरू हो गया है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भले दिल्ली नहीं गए लेकिन जश्न में शामिल हैं। तेजस्वी की शादी को लेकर उन्होंने मीडिया से बात भी की। जगदानंद ने कहा कि तेजस्वी ने मिसाल कायम किया है।

7/8

tejashwi yadav wedding

जगदानंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी ने नौजवानों को परिवार को साथ लेकर चलने की राह दिखाई है। उन्होंने अपने मित्र से शादी की है और माता-पिता से आशीर्वाद लेकर की है। तेजस्वी ने अपने आचार और व्यवहार से समाज परिवर्तन के लिए जो बीड़ा उठाया है, उससे एक आदर्श को कायम किया है।

8/8

tejashwi yadav wedding

शादी को गोपनीय रखने के सवाल पर जगदानंद ने कहा कि एक दिन पहले आप लोगों को पता चला तो तूफान खड़ा कर दिया गया। अगर पहले से पता चलता तो पता नहीं क्या होता। जगदानंद ने बताया कि तेजस्वी ने दिल्ली जाने से पहले ही खास लोगों को बता दिया था कि 9 दिसंबर को शादी होगी।