बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने शादी कर ली है। तेजस्वी यादव ने एयरहोस्टेस रहीं एलेक्सिस से शादी की है। यह शादी एकदम प्राइवेट तरीके से हो रही है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में इन दोनों के अलावा लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव और तेज प्रताप नजर आ रहे हैं।
दरअसल, बताया जा रहा है कि तेजस्वी और एलेक्सिस दोनों एक-दूसरे को छह साल से जानते हैं और पुराने दोस्त हैं। सगाई के बाद तेजस्वी दो महीनों का ब्रेक चाहते थे, लेकिन उन्होंने सगाई के अगले ही दिन शादी कर ली। तेजस्वी की सगाई और शादी का ये कार्यक्रम दिल्ली के सैनिक फार्म में हुआ है। ये सैनिक फार्म उनकी बहन मीसा भारती का है।
तेजस्वी की शादी की तैयारी कुछ दिन पहले से चल रही थीं और पूरा जिम्मा लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती के पास ही था। शादी में बहुत कम मेहमान पहुंचे हैं जो लालू परिवार के संबंधी या फिर बेहद खास और करीब हैं। शादी की तस्वीरो में तेजस्वी यादव गोल्डेन कलर के शेरवानी में दिख रही हैं जबकि दुल्हन लाल जोड़े और गहनों में दिख रही हैं।
मेहमानों में अखिलेश यादव और उनकी पत्नी नजर आ रही हैं। तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप भी वर-वधू को आशीर्वाद देते नजर आए हैं। लालू प्रसाद यादव भी सोफे पर बैठे दिखाई दिए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी की दुल्हन एलेक्सिस पहले एयरहोस्टेस रह चुकीं हैं। वो दिल्ली के वसंत विहार में रहती हैं और उनके पिता चंडीगढ़ के एक स्कूल के प्रिंसिपल रह चुके हैं। सूत्रों की मानें तो एलेक्सिस और तेजस्वी के बीच लगातार मिलना जुलना रहता है और उनकी दोस्ती को पूरे 6 साल हो चुके हैं।
उधर दिल्ली में तेजस्वी यादव की शादी की तस्वीरें सामने आने के साथ ही बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी जश्न शुरू हो गया है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भले दिल्ली नहीं गए लेकिन जश्न में शामिल हैं। तेजस्वी की शादी को लेकर उन्होंने मीडिया से बात भी की। जगदानंद ने कहा कि तेजस्वी ने मिसाल कायम किया है।
जगदानंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी ने नौजवानों को परिवार को साथ लेकर चलने की राह दिखाई है। उन्होंने अपने मित्र से शादी की है और माता-पिता से आशीर्वाद लेकर की है। तेजस्वी ने अपने आचार और व्यवहार से समाज परिवर्तन के लिए जो बीड़ा उठाया है, उससे एक आदर्श को कायम किया है।
शादी को गोपनीय रखने के सवाल पर जगदानंद ने कहा कि एक दिन पहले आप लोगों को पता चला तो तूफान खड़ा कर दिया गया। अगर पहले से पता चलता तो पता नहीं क्या होता। जगदानंद ने बताया कि तेजस्वी ने दिल्ली जाने से पहले ही खास लोगों को बता दिया था कि 9 दिसंबर को शादी होगी।