Hindi Newsफोटोशिवरात्रि से पहले फिर महाकुंभ का महाजाम, खचाखच भरी ट्रेनें; देखें तस्वीरें

शिवरात्रि से पहले फिर महाकुंभ का महाजाम, खचाखच भरी ट्रेनें; देखें तस्वीरें

  • महाशिवरात्रि से पहले प्रयागराज के महाकुंभ में एक बार फिर भीड़ बढ़ने लगी है। प्रयागराज को जाने वाले राजमार्ग भी जाम हो गए हैं। वहीं रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। तमाम स्पेशल ट्रेनों के संचालने के बावजूद ट्रेन खचाखच भरी हैं।

Ankit OjhaSun, 23 Feb 2025 03:29 PM
1/8

62 करोड़ लोग पहुंचे महाकुंभ

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं और एक निश्चित कालखंड के दौरान इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एकत्र होना अपने आप में सदी की दुर्लभतम घटनाओं में से एक है।

2/8

हाइवे जाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक रीवा, वाराणसी और कानपुर के रास्ते पर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। वीकेंड के चलते भी बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। प्रयागराज के हाइवे पर भीषण जाम की स्थिति देखी गई।

3/8

संगम तट पर भारी भीड़

संगम तट पर भी लोगों की भारी भीड़ हो गई। वहीं नैनी, झूसी और फाफामऊ की तरफ भी वाहनों की लंबी कतार लगी रही। यह वीकेंड महाकुंभ का आखिरी वीकेंड कहा जा सकता है।

4/8

महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि के मौके पर स्नान करने के लिए भी श्रद्दालुओं की यात्रा शुरू हो गई है। बुधवार को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही महाकुंभ समाप्त हो जाएगा।

5/8

रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़

रविवार को महाकुंभ का 42वां दिन है। मेला खत्म होने में केवल तीन दिन बचे हैं। ऐसे में लोग इस महा उत्सव का हिस्सा बनना चाहते हैं। हाल यह है कि एयरपोर्ट हों या रेलवे स्टेशन, सब जगह भारी भीड़ है। स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए रेलवे ने 67 ट्रेनें रद्द कर दी हैं।

6/8

पैदल यात्रा

प्रयागराज के एंट्रीपॉइन्ट्स पर ही बाहर से आने वाली गाड़ियों को रोक दिया गया है। वहीं शहर के अंदर की सभी पार्किंग फुल हैं।

7/8

खचाखच भरी ट्रेनें

महाकुंभ में भढ़ती भीड़ के चलते 1569 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। प्रागराज के सभी आठ स्टेशनों पर नियमित ट्रेनों का संचालन निगरानी में हो रहा है। कुछ ट्रेनों के स्टेशन में परिवर्तन भी किया गया है।

8/8

जान की भी परवाह नहीं

महाकुंभ पहुंचने के लिए लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। कोई खिड़कियों से ट्रेन में घुस रहा है तो कई पटरियों की तरफ से ट्रेन के अंदर जाने का प्रयास कर रहा है।