संगम तट पर सोमवार की सुबह दूर-दूर तक केवल लोग ही लोग नजर आ रहे थे। रात भर स्नान चलता रहा और भोर होते ही श्रद्धालुओं का रेला संगम नोज पहुंच गया।
मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बाद पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। सोमवार संगम पर घाट किनारे भी पुलिस वाले दिखाई दिए। वह लोगों को स्नान करके दूसरों के लिए जगह खाली करने की अपील करते रहे।
संगम पर स्नान के साथ ही सेल्फी लेने का भी दौर चलता रहा। लोगों ने गंगा-यमुना के साथ ही दोनों के संगम पर स्नान किया और खूब तस्वीरें भी लीं।
महाकुंभ स्नान के लिए आने वालों के कारण कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है। इससे हर तरफ सड़के जाम रहीं। प्रयागराज वासियों को इससे काफी परेशानी हुई।
संगम पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम दिन निकलनेन के साथ ही बढ़ता चला गया। मौसम का साथ मिलनेे से श्रद्धालू भी बेहत खुश नजर आए।
स्नान करने वालोंं की भीड़ को निियंत्रित करने और किसी प्रकार की भगदड़ को रोकने के लिए जगह जगह बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं के लिए रास्तेे बनाए गए हैं।
महाकुंंभ में स्नाान केे लिए आ रहे श्रद्धालुुओंं के हुजूम से प्रयागराज के सभी स्टेशन भी खचाखच भरे रहे।