Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather days in up are as hot as may june this city is the hottest chances of rain from the first may to forth may

UP Weather: यूपी में दिन में मई-जून जैसी तपिश, ये शहर रहा सबसे ज्‍यादा गर्म; पहली से बारिश के आसार

कानपुरवासियों को 24 से 48 घंटों में मामूली राहत मिल सकती है। लेकिन, नमी का प्रतिशत बढ़ने से उमस भरी गर्मी हो सकती है। हीट इंडेक्स बढ़ जाएगा। इसमें कम तापमान होने के बावजूद गर्मी का अहसास अधिक होगा। वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश का भी असर दिखाई देगा।

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, कानपुर/ आगराSun, 27 April 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी में दिन में मई-जून जैसी तपिश, ये शहर रहा सबसे ज्‍यादा गर्म; पहली से बारिश के आसार

UP Weather Update: कानपुर शनिवार को प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां अप्रैल में दिन की तपिश मई-जून जैसी होने लगी। शनिवार को एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया। कानपुर के अलावा इतना ही पारा प्रयागराज और सुल्तानपुर का रहा। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में रविवार से विक्षोभ और परिसंचरण के असर से दिन का तापमान गिरेगा और रात का पारा चढ़ेगा। पहली से चार मई तक आंधी-पानी के आसार बन रहे हैं।

वहीं, कानपुरवासियों को 24 से 48 घंटों में मामूली राहत मिल सकती है। लेकिन, नमी का प्रतिशत बढ़ने से उमस भरी गर्मी हो सकती है। हीट इंडेक्स बढ़ जाएगा, जिसमें कम तापमान के बावजूद गर्मी का अहसास अधिक होगा। वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश का भी असर दिखाई देगा।

ये भी पढ़ें:द्वारचार शुरू होते ही कांड, रस्‍म छोड़ भागा दूल्‍हा; दुल्‍हन पक्ष से लड़कर वापस

शनिवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग के अनुसार, कानपुर का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 03.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। एयरपोर्ट में न्यूनतम पारा 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, सीएसए में न्यूनतम तापमान 19.5 से गिरकर 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से मौसम में बदलाव होगा। बंगाल की खाड़ी से नमी आएगी। पश्चिमी विक्षोभ और परिसंचरण से प्रदेश में बादल छाएंगे। इससे आकाशीय बिजली (वज्रपात) और तेज हवा के झोंके चलेंगे। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। प्रदेश में रविवार से लेकर अगले तीन दिनों तक यह गतिविधियां चलती रहेंगी। दो नए पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान की ओर से आ रहे हैं। इसका प्रभाव व्यापक रूप से मैदानों पर पड़ सकता है।

एक मई से हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के आसपास के पूर्वी जिलों में बदले मौसम से कानपुर में उमस भरी गर्मी शुरू हो जाएगी। पहली मई से चार मई तक कानपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:बिजली बिल के नाम पर ठगी? दूसरी कंपनी से आया बिल देख घबराए लोग

तपिश में कमी संभव

गर्मी से तो कोई विशेष राहत नहीं मिलेगी, लेकिन तपिश में कमी संभव है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि रविवार से मौसम में बदलाव होगा। आंधी-पानी से दिन का तापमान गिर सकता है। रात का पारा चढ़ेगा। कानपुर में गतिविधियां पहली मई से होंगी।

आज आंशिक बादल छाए रहेंगे

ताजनगरी आगरा में तापमान 43 डिग्री पार होने के बाद शनिवार को हल्की राहत मिली। सुबह से बादलों की आवाजाही के कारण धूप-छांव का सिलसिला चलता रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें