साड़ी वर्सेटाइल आउटफिट है। जिसे आप किसी भी मौके पर पहनकर खूबसूरत और अट्रैक्टिव नजर आ सकती हैं। जब आपको समझ ना रहा हो कि क्या पहनें तो बस एक खूबसूरत सी साड़ी में क्लासी लुक के साथ रेडी हो जाएं। हर कोई बस आपकी ही तारीफ करेगा। अगर आप चाहती हैं कि वॉर्डरोब में हमेशा कुछ सेलेक्टेड साड़ी बनी रहें तो इन 6 साड़ियों को जरूर खरीदकर रख लें।
किसी भी मौके पर एलिगेंट और क्लासी लुक चाहिए तो थ्रेड वर्क की साड़ी को पहन सकती हैं। रेशमी, चिकनकारी कई वैराइटी के थ्रेड वर्क की साड़ी मार्केट में मिल जाएगी। जिसे आप किसी ब्राइट कलर में खरीदकर रखें। ये ज्यादातर मौकों पर अट्रैक्टिव लुक देगी।
वैसे तो सैटिन साड़ी का फैशन कई बार चला जाता है लेकिन इन दिनों ये ट्रेंड में बना है। तो इस तरह की सैटिन साड़ी को आप अलग-अलग ब्लाउज के साथ पेयर कर नाइट पार्टी से लेकर डे फंक्शन में पहन सकती हैं। ये वर्सेटाइल लुक देती है।
अट्रैक्टिव पैटर्न और कलर में शिफॉन की साड़ी वॉर्डरोब में जरूर रखें। डे फंक्शन के किसी भी मौके पर आप शिफॉन की साड़ी को आसानी से पहन सकती हैं। सबसे खास बात कि इन्हें कैरी करना बहुत आसान है।
सिल्क साड़ी की ढेरों वैराइटी आती है। अपनी पसंद के हिसाब से चंदेरी, बनारसी, कांजीवरम, कांचीपुरम जैसे किसी भी सिल्क की साड़ी को अपने वॉर्डरोब में जरूर रखें। ये बिना एक्स्ट्रा एफर्ट के भी क्लासी लुक देंगी।
ऑफिस गोइंग वुमन हैं तो कलेक्शन में कॉटन की साड़ियां जरूर पास रखें। ये किसी भी फॉर्मल लुक के लिए परफेक्ट हैं और क्लासी लुक देती हैं।
जॉर्जेट, शिफॉन या फिर किसी भी सॉफ्ट फैब्रिक की एक ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी को जरूर वॉर्डरोब में रखें। ऑफिस से लेकर आउटिंग के लिए इस तरह के सोबर लुक की साड़ी खूबसूरत दिखती है और आपको भीड़ में हटके दिखाती है।