Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDL Ed Trainees Accuse Teachers of Manipulating School Performance Standards

एआरपी और शिक्षकों ने डीएलएड प्रशिक्षु को पीटा

Lucknow News - एआरपी और शिक्षक जबरन स्कूल को निपुण घोषित करने का बना रहे थे दबाव -कक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 Feb 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
एआरपी और शिक्षकों ने डीएलएड प्रशिक्षु को पीटा

डीएलएड प्रशिक्षुओं ने गोसाईंगंज प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों पर विद्यालय को जबरन निपुण श्रेणी में घोषित करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि शिक्षकों ने कक्षा एक व दो के बच्चों की क्लास में तीन व चार के बच्चों को बैठा दिया, ताकि यह साबित हो सके कि बच्चे निपुण हो गए हैं और स्कूल को प्रमाण पत्र मिल जाए। प्रशिक्षुओं ने इसका विरोध किया तो एकेडमिक रिपोर्स पर्सन (एआरपी) और शिक्षक अभद्रता पर उतारू हो गए। आरोप है कि एक प्रशिक्षु को मारा पीटा। डीएलएड प्रशिक्षुओं ने गोसाईंगंज थाने में तहरीर दी तो विभागीय अधिकारियों ने उल्टा इन्हें फंसाने की धमकी दी। आखिर में पुलिस ने समझौता करा दिया। प्रशिक्षुओ ने डायट प्राचार्य को रिपोर्ट भेजी है। गोसाईंगंज के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने इस प्राइमरी स्कूल को गोद लिया है। शनिवार को डायट के डीएलएड प्रशिक्षु प्रदूमन मिश्रा और ओमजी गुप्ता गोसाईंगंज प्रामइरी स्कूल प्रथम और जगमोहन पुरवा के प्राइमरी स्कूल के बच्चों का निपुण आकलन लेने गए थे। सुबह करीब 10 बजे प्रशिक्षु पहले गोसाईंगंज प्राइमरी स्कूल पहुंचे। यहां मौजूद एआरपी और शिक्षकों ने स्कूल को निपुण बनाने के लिये बच्चे बदल दिये। प्रशिक्षओं पर स्कूल को जबरन निपुण बनाने का दबाव बनाने लगे। प्रशिक्षओं के विरोध करने पर एआरपी और शिक्षक अभद्रता और मारपीट पर आमदा हो गए। इसके अलावा मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा और पुरसैनी में भी प्रशिक्षुओं को धमकाया गया है।

वर्जन

घटना की जानकारी मिली है। पूरा मामला पता नहीं है। डीएलएड प्रशिक्षुओं की ओर से शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अजय कुमार सिंह, डायट प्रचार्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें