Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsIndia Bans Export of Tapentadol and Carisoprodol to Curb Drug Abuse

दर्दनिवारक दवा के निर्यात पर लगी रोक

Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता याय सा यसा यसा यस ाय साय सा यसा यस ायस ायस ाय ाय सा यसा या या य ाय ाय ाय ासय

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 22 Feb 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
दर्दनिवारक दवा के निर्यात पर लगी रोक

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता दर्द को दूर करने व मांस पेशियों को आराम देने के लिए उपयोग की जा रही टेपेंटाडोल और केयरसोप्रोडोल का उपयोग अब नशे के लिए किया जाने लगा है। इसको देखते हुए टेपेंटाडोल और केयरसोप्रोडोल के सभी संयोजनों (कंबीनेशन) के निर्माण व निर्यात की अनुमति को तत्काल वापस लेने के निर्देश दिए गए हैं। ड्रग कंट्रोलर जनरल ने सभी प्रदेशों के ड्रग कंट्रोलर अथारिटीज को पत्र भेज दिया है।

पश्चिम अफ्रीकी देशों में भेजी जा रही इन दवाओं को लेकर ड्रग कंट्रोलर जनरल डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी ने कहा है कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग की संभावना और लोगों पर इसके हानिकारक प्रभाव को देखते हुए टेपेंटाडोल और कैरिसोप्रोडोल के संयोजन के लिए जारी किए गए सभी निर्यात एनओसी और निर्माण की अनुमति, जो आयातक देश द्वारा अनुमोदित नहीं है, को तुरंत वापस ले लिया जाए। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन गोरखपुर के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि इन दवाओं के दुरुपयोग को राकने के लिए स्थानीय स्तर पर जो भी उपाय किए जाएंगे उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें