Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTragic Death of 28-Year-Old Youth from Electric Shock in Radhenpurwa

टूटे पड़े तार से लगा करंट, युवक की मौत

Sitapur News - लहरपुर क्षेत्र के भदफर चौकी के ग्राम राधेनपुरवा में 28 वर्षीय युवक अंकित की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। खेत जाते समय वह टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आ गए। परिजनों ने उसे ट्रॉमा सेंटर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 22 Feb 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
टूटे पड़े तार से लगा करंट, युवक की मौत

भदफर, संवाददाता। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के भदफर चौकी क्षेत्र के ग्राम राधेनपुरवा में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी के ग्राम राधेनपुरवा मजरा रुखारा निवासी अंकित 28 वर्ष पुत्र गजोधर अपने घर के पास स्थित खेत जा रहे थे। तभी वह बिजली की लाइन के टूटे पड़े तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। करंट लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें आनन फानन में ट्रॉमा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकित की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध में चौकी प्रभारी भदफर लाल बहादुर मिश्र ने बताया कि अंकित की मौत जनपद खीरी में हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें