Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलमहाशिवरात्रि पर करें भोलेनाथ का स्वागत, मंदिर और आंगन में बनाएं रंगोली के ये सुंदर डिजाइन

महाशिवरात्रि पर करें भोलेनाथ का स्वागत, मंदिर और आंगन में बनाएं रंगोली के ये सुंदर डिजाइन

महाशिवरात्रि के पावन मौके पर आप अपने मंदिर और आंगन में ये खूबसूरत रंगोली बनाकर तैयार कर सकते हैं। ये सभी डिजाइन देखने में तो सुंदर हैं ही साथ ही, इन्हें बनाने के लिए आपको रंगोली बनाने में ज्यादा परफेक्ट होने की भी जरूरत नहीं है।

Anmol ChauhanThu, 20 Feb 2025 04:07 PM
1/7

रंगोली बनाकर करें महादेव का स्वागत

महाशिवरात्रि का पावन दिन आने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। महादेव को समर्पित ये पावन त्यौहार हिंदू धर्म के खास त्यौहारों में से एक है। इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की जाती है। लोग इसकी तैयारी कई दिनों पहले से ही करना शुरू कर देते हैं। घर और मंदिर की भी खास सजावट की जाती है। हर खास उत्सव की तरह महाशिवरात्रि के दिन भी रंगोली से घर के आंगन को सजाया जाता है। आप भी इस महाशिवरात्री भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अपने आंगन या मंदिर के पास ये सुंदर रंगोली बनाकर तैयार कर सकते हैं। ये डिजाइन बनाने में भी आसान हैं और देखने में तो सुंदर हैं ही।

2/7

बहुत आसान और सुंदर है ये रंगोली

हाशिवरात्रि के पावन मौके पर आप ये छोटी और सुंदर ही रंगोली बनाकर तैयार कर सकते हैं। अपने घर के मंदिर के पास बनाने के लिए ये रंगोली परफेक्ट है। इसे बनाना भी बहुत आसान है और ये फटाफट बनकर भी तैयार हो जाएगी। (Image Credit : Rangoli by Sakshi )

3/7

शिवलिंग पर जलाभिषेक वाली रंगोली

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग का दूध और जल से अभिषेक जरूर किया जाता है। ऐसे में आप अपनी रंगोली में भी इसे उकेर सकते हैं। यह रंगोली भी आपके आंगन और मंदिर के लिए बिल्कुल सही रहेगी। अगर आपको रंगोली बनना थोड़ा मुश्किल लगता है, तब भी आप इस सिंपल डिजाइन को आसानी से बना लेंगी। (Image Credit : Pinterest)

4/7

शिव-शक्ति रंगोली

जहां शिव हैं वहां शक्ति का होना भी उतना ही जरूरी है। ऐसे में आप महाशिवरात्रि के पावन मौके पर शिव और शक्ति वाली ये सुंदर सी रंगोली बना सकते हैं। हालांकि ये रंगोली बनाने में थोड़ी से मुश्किल जरूर है लेकिन अगर आपकी ड्राइंग थोड़ी बहुत ठीक है, तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं। ये बनकर बहुत ही ज्यादा सुंदर लगेगी। (Image Credit : ashwinirangoli)

5/7

कमल के फूल पर बनाएं शिवलिंग

इस पावन मौके पर आप ये कमल के फूल पर स्थापित शिवलिंग वाली सुंदर रंगोली भी बनाकर तैयार कर सकते हैं। ये डिजाइन भी देखने में बहुत ज्यादा सुंदर है और साथ ही बनाने में आसान भी। आप रंगोली मेकिंग टूल्स की मदद से इसे और भी साफ-सुथरे ढंग से बनकर तैयार कर सकती हैं। (Image credit : diyah.rangoli)

6/7

पूजा स्थान पर बनाएं शिवलिंग रंगोली

अपने घर के मंदिर की चौखट या फिर द्वार पर आप कुछ इस तरह की शिवलिंग रंगोली बना सकती हैं। अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है और आप कोई सिंपल और सुंदर सी रंगोली बनाना चाहती हैं, तो ये डिजाइन चुन सकती हैं। (Image credit: divyah.rangoli)

7/7

बना सकते हैं सुंदर सी रंगोली

आप ये शिवलिंग और भगवान शिव के प्रिय डमरू वाली रंगोली से भी बना सकते हैं। महज दो से तीन रंगों के इस्तेमाल से बनी हुई ये रंगोली देखने में भी बहुत ज्यादा सुंदर है और साथ ही फटाफट बनकर भी तैयार हो जाएगी। आप असली फूलों और दीयों से इसकी सजावट भी कर सकते हैं। (Image Credit : Madhuri's Rangoli and art )