Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTragic Road Accident Claims Life of Youth Returning from Wedding in Maholi

बारात से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

Sitapur News - महोली में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था, जब एक अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मारी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई, और वाहन चालक फरार हो गया। गांव में मातम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 22 Feb 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
बारात से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

महोली, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में बारात से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक गांव की एक शादी में शामिल होकर वापस लौट रहा था। तभी हादसा हुआ। युवक की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। बाइक सवार मृतक को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश तेज कर दी है। गांव वालों ने बताया कि कारीपाकर गांव में हर ओर खुशियों का माहौल था। गांव के निवासी बसंत के बेटे अमन का विवाह उन्हीं के गांव निवासी अनूप की बेटी मोनिका के साथ था। वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन मैगलगंज स्थित एक मैरिज लॉन में आयोजित हुआ था। गांव के ही 40 वर्षीय संजय पुत्र बैजनाथ लड़के की ओर से बतौर बराती बारात में शामिल हो कर देर रात अपनी बाइक से अपने घर वापस आ रहे थे। बारात से लौटते समय संजय को मैगलगंज की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने धर्मकांटा के पास पीछे से ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद संजय अपनी बाइक सहित रोड पर गिर गए। हादसे के चलते संजय की मौके पर ही मौत हो गई, वही वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मृतक संजय किसान थे और गांव में ही अपनी चक्की का कारखाना लगा रखा था। संजय की मौत के बाद गांव में खुशियों की मौके पर मातम छा गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें