Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsGang Assaults Youth at Home in Jhansi Police Register Case Against Four

घर में घुसकर पीटा, बचाने आए भतीजे को भी पीट दिया

Jhansi News - घर में घुसकर पीटा, बचाने आए भतीजे को भी पीट दियाझांसी,संवाददाताघर के अंदर घुसकर दबंगों ने गाली-गलौज कर युवक की पिटाई कर दी। आरोप है कि बीच-बचाव करने प

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 22 Feb 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर पीटा, बचाने आए भतीजे को भी पीट दिया

झांसी,संवाददाता घर के अंदर घुसकर दबंगों ने गाली-गलौज कर युवक की पिटाई कर दी। आरोप है कि बीच-बचाव करने पहुंचे भतीजे को भी पीट दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मोहल्ले के चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के कसाई मण्डी बाहर ओरछा गेट निवासी सगीर कुरैशी पुत्र कादिर 20 फरवरी को रात करीब 9 बजे घर के अंदर आराम कर रहा था। तभी मोहल्ले के शब्बीर पुत्र साकिर, जावेद पुत्र जाफर, मुस्तकीम पुत्र गफ्फार, आमिर पुत्र सत्तार एकजुट होकर उसके घर के अंदर ष्घुस गए और गाली-गलौंज करने लगे। जब उसने गाली देने से रोका तो सभी ने लोहे की वस्तु से उसके सिर पर मार दी। यह देख भतीजे साहिल ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। यह देख लोगों ने हस्ताक्षेप किया तो सभी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सगीर की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें