Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsKudu Peace Committee Meeting for Mahashivaratri Celebration

महाशिवरात्रि को लेकर कुडू थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

कुडू थाना परिसर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने मिलकर त्योहार मनाने का निर्णय लिया। सीओ मधुश्री मिश्रा ने भक्तिभाव से उत्सव मनाने का आह्वान किया। थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSat, 22 Feb 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि को लेकर कुडू थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

कुडू,प्रतिनिधि। लोहरदगा के कुडू थाना परिसर में शनिवार को महाशिवरात्रि त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक कुडू के सीओ सह बीडीओ मधुश्री मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। पहली बार महाशिवरात्रि को लेकर हुए शांति समिति की बैठक में शामिल सभी लोगो ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में शिवरात्रि मानने का निर्णय लिया। सीओ मधुश्री मिश्रा ने कहा कि जहां भी शिव बारात निकलती है भक्तिभाव से लोग शामिल होकर त्यौहार को यादगार बनाए।

कुडू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि महाशिवरात्रि के त्योहार को मिलजुलकर शांति, सदभाव से मनाए, अश्लील गाना नही बजाए। किसी भी समस्या पर पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दे प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। का आश्वासन दिया गयाl इस मौके पर एसआई हेमंत कुमार, दिनेश कुमार, लवकुश सिंह, प्रेम प्रकाश, सलीम अमीर, रोजामत अंसारी, संजय कुमार, अनिल कुमार साहू , संजय उरांव, सूरज उरांव, रामप्रसाद उरांव, विजय शंकर, मृत्युंजय गिरी, कौशल किशोर आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें