Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलसूट के फ्रंट और बैक गले पर बनवाएं ये फैंसी डिजाइन, हर बार मिलेगा मॉडर्न और अट्रैक्टिव लुक

सूट के फ्रंट और बैक गले पर बनवाएं ये फैंसी डिजाइन, हर बार मिलेगा मॉडर्न और अट्रैक्टिव लुक

सूट के गले का डिजाइन अगर फैंसी हो, तो ओवरऑल सूट का लुक अपने आप ही निखर जाता है। आज हम ऐसे ही कुछ बैक एंड फ्रंट नेक डिजाइन ले कर आए हैं, जो आजकल काफी ट्रेंड में बने हुए हैं। आप इनमें से अपने लिए कोई भी पैटर्न चूज कर सकती हैं।

Anmol ChauhanWed, 19 Feb 2025 04:44 PM
1/7

सूट के लिए चुनें फैंसी नेक डिजाइन

हर इंडियन लड़की के वॉर्डरोब में सूट का कलेक्शन तो आपको मिल ही जाएगा। ये ना सिर्फ पहनने में कंफर्टेबल और स्टाइलिश होते हैं बल्कि हर एक ऑकेजन के लिए परफेक्ट रहते हैं। अगर आप रेडीमेड सूट की जगह सिले हुए सूट पहनना पसंद करती हैं, तो सही डिजाइन चुनना बहुत जरूरी हो जाता है। लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से अगर आप अपना सूट स्टिच करती हैं तो आपका ओवरऑल लुक काफी निखर कर आता है। आपके इसी काम को थोड़ा सा और आसान बनाने के लिए हम यहां कुछ लेटेस्ट ट्रेंडी नेक डिजाइन ले कर आए हैं, जो आपके सूट को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लुक देंगे।

2/7

बैक पर बनवाएं ट्राएंगल शेप कट

सूट की बैक के लिए आप कुछ इस तरह का ट्राएंगल कट शेप डिजाइन चूज कर सकती हैं। ये देखने में आगे ज्यादा मॉडर्न और यूनिक लगता है। अगर आपको थोड़े सिंपल डिजाइन ही पसंद आते हैं, तो ये आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। (Image Credit: vastragyaan)

3/7

फ्रंट के लिए चुनें ये फैंसी डिजाइन

सूट को और भी ज्यादा ट्रेंडी और मॉडर्न लुक देने के आप फ्रंट में कुछ इस तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं। ये आपके सूट को काफी ज्यादा फैंसी लुक देगा। गर्ल्स के लिए तरह के फैंसी डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेंगे। (Image Credit: Pinterest)

4/7

बैक के लिए चुनें डोरी डिजाइन

अपने सूट की बैक पर आप कुछ इस तरह का डोरी डिजाइन बनवा सकती हैं। ये बैकलेस डिजाइन हमेशा ही काफी ट्रेंडी लगता है। इसमें हेवी लटकन का इस्तेमाल कर के आप अपने सिंपल सूट को भी काफी हेवी लुक दे सकती हैं। (Image Credit: beauty_fashionistt)

5/7

फ्रंट के लिए चुनें फैंसी नेकलाइन

सूट के फ्रंट गले के लिए सिंपल नेकलाइन चूज करने के बजाए आप कुछ इस तरह की फैंसी नेकलाइन डिजाइन करा सकती हैं। ये आपके सूट को काफी मॉडर्न और अट्रैक्टिव लुक देगी। इस तरह का कट वर्क आप सूट के फ्रंट और स्लीव्स पर भी करा सकती हैं। (Image Credit: beauty_fashionistt)

6/7

गले पर करवाएं पर्ल वर्क

सूट के गले पर आप कुछ इस तरह का पर्ल वर्क भी करा सकती हैं। ये भी देखने में काफी ज्यादा ट्रेंडी और खूबसूरत लगता है। फैंसी कट वर्क के साथ कुछ इस तरह के पर्ल, आपके ओवरऑल सूट को बहुत ही क्लासी और रिच लुक देंगे। ( Image Credit: beauty_fashionistt)

7/7

बैक के लिए स्टाइलिश पैटर्न

सूट की बैक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव और फैंसी लुक देने के लिए कुछ इस तरह का पैटर्न एकदम परफेक्ट रहेगा। अगर आपको सिंपल और मॉडेस्ट डिजाइन पसंद आते हैं, तो आप अपनी बैक के लिए ये डिजाइन चूज कर सकती हैं। (Image Credit: beauty_fashionistt)