साड़ी की खूबसूरती बढ़ाने का काम एक अच्छी फिटिंग और डिजाइन का ब्लाउज करता है। अगर आपको अपनी साड़ी के ब्लाउज का अट्रैक्शन बढ़ाना है तो बैक नेकलाइन के साथ फ्रंट में भी डिजाइनर नेकलाइन बनवाएं। जो ना केवल आपके चेहरे के शेप के साथ मैच करे बल्कि आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करे। ब्लाउज का फैब्रिक सिंपल हो या फिर एंब्रायडरी वाला ये डिजाइन उसे खास बना देंगे।
स्कूप नेकलाइन से थोड़ा डिफरेंट ये नेकलाइन स्कूप जैसी ही दिखती है लेकिन ये ट्रेंडी वी कट लिए है। इस तरह की नेकलाइन किसी भी एंब्रायडरी वाले ब्लाउज फैब्रिक पर अट्रैक्टिव दिखेगी। ( इमेज क्रेडिट- blouse_design_1)
जीरो नेकलाइन वाले ब्लाउज में कुछ डिजाइन चाहती हैं तो इस तरह के कट शोल्डर के पास लगवा सकती हैं। ये काफी अट्रैक्टिव दिखता है। (इमेज क्रेडिट- blouse_design_1)
स्वीटहार्ट नेकलाइन साड़ी या लहंगे किसी के भी ब्लाउज के साथ अट्रैक्टिव दिखते हैं। फ्रंट में ये नेकलाइन गॉर्जियस लुक देती है। आप इसे अपने कंफर्ट के हिसाब से हाई या डीप करवा सकते हैं। (इमेज क्रेडिट- blouse_design_1)
साड़ी के मैचिंग ब्लाउज में अगर एंब्रायडरी बनी है और उसे आप हाईलाइट करना चाहती हैं तो हिना खान की तरह हाई नेक ब्लाउज की ये डिजाइन बनवा सकती हैं। ये बिल्कुल यूनिक डिजाइन दिखेगा।
नेट या शिफॉन जैसे शियर फैब्रिक के ब्लाउज को स्टाइलिश और कंफर्टेबल दोनों बनवाना चाहते हैं तो इस तरह जीरो नेकलाइन के साथ स्वीटहार्ट शेप नेकलाइन बनवा सकती हैं। ये काफी सेसी लुक देता है। (इमेज क्रेडिट- blouse_design_1)
स्लीवलेस ब्लाउज के साथ लो कट फ्रंट नेकलाइन अट्रैक्टिव दिखेगी और सिंपल साड़ी को डिजाइनर लुक मिलेगा। (इमेज क्रेडिट- blouse_design_1)
सिंपल ब्लाउज पीस को थोड़ा डिजाइनर लुक देना चाहते हैं तो इस तरह वी शेप नेकलाइन में कटिंग के साथ हेमलाइन पर भी वर्टिकल वी शेप बनवाएं, ये यूनिक लुक देगा। (इमेज क्रेडिट- blouse_design_1)