Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलडिजाइनर मेहंदी के सिंपल लेकिन यूनीक डिजाइन्स, हाथ देखकर हर कोई करेगा तारीफ

डिजाइनर मेहंदी के सिंपल लेकिन यूनीक डिजाइन्स, हाथ देखकर हर कोई करेगा तारीफ

  • मेहंदी लगाने और लगवाने के शौकीन हैं तो आपके कलेक्शन के लिए कुछ और बेहतरीन डिजाइन्स यहां हैं। इनमें मंडाला, 3डी, बेल जैसे कई सारे पैटर्न्स आप ट्राई कर सकते हैं।

Kajal SharmaSun, 29 Sep 2024 05:14 PM
1/8

हथेली पर टिक जाएगी सबकी नजर

मेहंदी की एक से बढ़कर एक डिजाइन इंटरनेट पर मौजूद हैं। उनमें से कुछ चुनिंदा पैटर्न्स हम आपकी सुविधा के लिए छांटकर देते रहते हैं। यहां कुछ ऐसे ही प्यारी हिना डिजाइन्स हैं। All Photo Credit: kp_mehandi_art Instagram

2/8

वेडिंग सेरिमनी की डिजाइन

अगर आप शादी के किसी फंक्शन के लिए डिजाइन तलाश रहे हैं तो इसे लगा सकते हैं। शादी में सिंपल डिजाइन लगानी हो तो भी ये बढ़िया ऑप्शन है।

3/8

बैक हैंड डिजाइन

अगर हथेली लंबी है तो बैक हैंड पर ये डिजाइन लगा सकते हैं। रचकर ये डिजाइन बहुत प्यारी लगेगी।

4/8

3डी मंडाला डिजाइन

3डी और मंडाला डिजाइन्स आजकल ट्रेंड में हैं। अगर आपको ये पैटर्न्स पसंद हैं तो इस हिना डिजाइन को लगा सकते हैं।

5/8

ट्रेंडी मारवड़ी डिजाइन

मारवाड़ी टच लिए मंडाला मिक्स डिजाइन पसंद है तो इसे हथेली पर सजा सकती हैं।

6/8

ब्राइडल मेहंदी

दुलहन के हाथों पर कलीरे वाली डिजाइन सजानी है यह डिजाइन चुन सकती हैं। यह भी रचकर बहुत प्यारी लगती है।

7/8

कलाई तक खूबसूरत डिजाइन

कलाई तक खूबसूरत बेल-फूलों वाली डिजाइन के लिए ये पैटर्न सुंदर है। इसे शादी से लेकर त्योहार तक किसी भी मौके पर लगा सकते हैं।

8/8

मंडाला आर्ट

मंडाला आर्ट का एक और खूबसूरत पैटर्न जो रचने के बाद हथेली पर बहुत सुंदर दिखता है। अगर मेहंदी में आपका हाथ सधा है तो जरूर लगाएं।