Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलबालों को नुकसान पहुंचा सकती हैं हेयर स्पा से जुड़ी 5 गलतियां, हेयर फॉल की बन सकती है वजह

बालों को नुकसान पहुंचा सकती हैं हेयर स्पा से जुड़ी 5 गलतियां, हेयर फॉल की बन सकती है वजह

Hair Care Mistakes: हेयर प्रॉब्लम्स से राहत पाने के लिए हेयर स्पा को एक अच्छा ट्रीटमेंट माना जाता है। बालों के दिया जाने वाला यह ट्रीटमेंट डैमेज बालों को शाइनी और डेंड्रफ फ्री बनाता है। लेकिन हेयर स्पा से जुड़ी कुछ गलतियां करने पर आपके बालों को फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है।

Manju MamgainFri, 10 Jan 2025 09:09 PM
1/7

हेयर स्पा से जुड़ी कुछ गलतियां

ड्राई और डैमेज हुए बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के ल‍िए लोग अकसर हेयर स्‍पा ट्रीटमेंट की मदद लेते हैं। माना जाता है क‍ि नियमित रूप से हेयर स्‍पा लेने से बालों की ग्रोथ तेज होती है और बाल मुलायम बनते हैं। हालांकि हेयर स्‍पा करवाते समय और बाद में कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। वरना व्यक्ति का समय और पैसा दोनो खराब हो जाते हैं।

2/7

हेयर पैक लगाने की गलती

हेयर स्पा के दौरान बालों की डीप कंडीशनिंग करने के लिए लोशन या तेल का यूज किया जाता है। लेकिन हेयर स्पा के तुरंत बाद बालों में तेल या हेयर पैक लगाने की गलती ना करें। ऐसा करने से आप हेयर स्पा का असर खत्म कर देंगे।

3/7

स्टाइलिंग से बचें

हेयर स्‍पा के बाद ब्‍लोअर या स्‍ट्रेटनर का इस्‍तेमाल करने से बचना चाह‍िए। इससे बालों को म‍िलने वाला पोषण खत्‍म हो जाता है।

4/7

बालों को ना धोएं

कई बार महिलाएं स्पा लेने के तुरंत बाद बालों को धो देती हैं। ऐसी गलती ना करें। बाल बार-बार धोने से बालों की नमी खत्म हो जाती है, जिससे हेयर स्पा का असर ज्यादा समय तक नहीं रहता है।

5/7

बालों को खुला छोड़ना

हेयर स्पा लेने के बाद बालों को खुला न छोड़ें, जितना हो सके अपने बालों को कवर करके रखें। ऐसा नहीं करने पर आपके बालों में धूल-मिट्टी जमा हो सकती है, जिसकी वजह से बालों की नमी कम हो सकती है।

6/7

मसालेदार खाना

हेयर स्पा के बाद मसालेदार खाना नहीं खाना चाहिए क्योंकि इससे पाचन से जुड़ी समस्या हो सकती है। दरअसल, हेयर स्पा के दौरान शरीर में कुछ केमिकल्स जाते हैं, जिन्हें बाहर निकालने के लिए हल्का खाना खाना चाहिए।

7/7

स्मोकिंग

हेयर स्पा के बाद स्मोकिंग करने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है। दरअसल, स्मोकिंग करने से पसीना और यूरिन ज्यादा आता है। जिससे डिहाइड्रेशन हो सकता है। इसलिए, हेयर स्पा के बाद स्मोकिंग करने से बचना चाहिए।