Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan mausam ka hal 2 days rain alert due to western disturbance

राजस्थान में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, दो दिन लगातार होगी बारिश; तेजी से गिरेगा तापमान

  • Rajasthan Mausam: राजस्थान के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसे में बारिश के बाद तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSat, 18 Jan 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में सर्द हवाओं के बीच कड़ाके की सर्दी जारी है। सिरोही में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान मौसम विभाग ने प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी करते हुए बताया कि राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। ऐसे में प्रदेश में दो दिन लगातार बारिश होने की संभावना है। आइए जानते हैं पूरे राजस्थान के मौसम का हाल...

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार सुबह तक के चौबीस घंटे में राज्य में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। इस दौरान कई जगह घने से अति घना कोहरा दर्ज किया गया। सर्द हवाओं और तापमान में गिरावट के कारण अनेक जगह शीत और अति शीत दिवस रहा। इस दौरान सिरोही में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 6.5 डिग्री, पिलानी में 6.7 डिग्री, संगरिया व अजमेर में 6.8 डिग्री, अलवर में 7.0 डिग्री, फतेहपुर व गंगानगर में 7.4 डिग्री, चूरू में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम केन्द्र के अनुसार 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। ऐसे में राजस्थान में तापमान और तेजी से नीचे जाएगा और ठंड तेजी से बढ़ेगी। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के साथ ही उत्तर भारत के कई इलाकों में देखने को मिलेगा। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी के साथ ही बारिश का अपडेट जारी किया है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी देखने को मिलेगी। राजस्थान जैसा ही वहां भी शीतलहर का प्रकोप जारी है, लेकिन तापमान में काफी अंतर है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें