अगर रोज सुबह ऑफिस के लिए तैयार होते समय आपका भी खुद से यही एक सवाल रहता है कि 'आज क्या पहनूं' तो ये फैशन टिप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं। आज आपके लिए फैशन जगत से 5 ऐसी लेडीज कुर्ती डिजाइन लेकर आए हैं, जो ना सिर्फ आपके ऑफिस लुक को सोबर प्रोफेशनल लुक देंगी बल्कि इन्हें पहनकर आप पूरा दिन कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी।
चिकनकारी कढ़ाई का नाम तुर्किश शब्द 'चिक' से लिया गया है। जिसका अर्थ है किसी कपड़े में छोटे-छोटे छेद करना। चिकनकारी की कढ़ाई पहले सफेद मलमल के कपड़े पर सफेद मलमल के धागे से की जाती थी, लेकिन अब वक्त बदलने के साथ ही इसकी कढ़ाई कई रंगीन कपड़ों पर भी की जाने लगी है। आज कल चिकनकारी कुर्ती काफी फैशन में हैं। यह आपके ऑफिस लुक को काफी स्टाइलिश और खूबसूरत बना सकती है।
कॉटन कुर्ता हल्के फैब्रिक से बने होने के कारण गर्मियों में ठंडक और सर्दियों में हल्की गर्माहट बनाए रखते हैं। आप इस तरह के कुर्ते पलाजो या स्ट्रेट पैंट्स के साथ कैरी करके एलिगेंट लुक पा सकती हैं।
अगर आप ऑफिस में सिंपल लेकिन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो लिनन कुर्ता सेट एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस फैब्रिक की खासियत यह होती है कि यह स्किन-फ्रेंडली होने की वजह से आपको पूरा दिन फ्रेश बनाए रखता है। आप इस तरह के कुर्ते को स्ट्रेट पैंट्स या पलाजो के साथ पेयर करके अपने ऑफिस लुक को सोबर और प्रोफेशनल बना सकती हैं।
लॉन्ग ट्यूनिक ड्रेस ना सिर्फ देखने में बेहद खूबसूरत लगती है बल्कि आपके लुक में भी चार चांद लगा देती है। आप इस तरह की ड्रेस में सिंपल रहते हुए भी स्टाइल लुक पा सकती हैं।
महिलाएं इस तरह का फ्लोरल प्रिंटेड वाला चंदेरी को-ऑर्ड सेट भी काफी पसंद कर रही हैं। यह को-ऑर्ड सेट हल्के, स्टाइलिश और आरामदायक होते हैं। आप इन्हें मिनिमल ज्वेलरी और बैलेरीना फ्लैट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
आजकल ऑफिस गोइंग लड़कियां प्रिंटेड अनारकली कुर्ता पहनना भी काफी पसंद करती हैं। आप इस तरह का कुर्ता पलाजो और दुपट्टे के साथ कैरी कर सकती हैं।