गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है, ऐसे में अब सभी का फैशन स्टाइल भी पूरी तरह बदल जाएगा। इस मौसम में भी अगर आप साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो ब्लाउज और उसकी स्लीव्स के कुछ यूनीक डिजाइन को चुन सकती हैं। यहां देखिए गर्मियों में पहनने लायक ब्लाउज और स्लीव्स के फैंसी डिजाइन-
गर्मियों में शिफॉन की साड़ी के साथ फैंसी ब्लाउज और स्लीव्स डिजाइन बनवाना है तो इस पैटर्न को चुनें। इस डिजाइन में अंब्रैला स्लीव्स, बैक से वी नेक और लंबी डोरी लगवाएं। Photo Credit: rubeena_fashion786
गर्मियों में कट स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन काफी आरामदायक रहते हैं। अगर आप फैंसी ब्लाउज डिजाइन बनवाना चाहती हैं तो इस पैटर्न को चुन सकती हैं। Photo Credit: rubeena_fashion786
ब्लाउज में स्वीट हार्ट नेक डिजाइन बनवाना खूब पसंद किया जाता है। सिंपल ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए आप पफ्ड स्लीव्स बनवाएं। Photo Credit: rubygupta71
हैवी साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज डिजाइन काफी अच्छे लगते हैं। आप इस तरह के वी नेक को बनवाएं और इसे साड़ी से मैच करते बॉर्डर से सजाएं। ये पैटर्न पहनने के बाद काफी अच्छा लगता है।Photo Credit: weddingblouses1
अगर आपको साड़ी में बोल्ड लुक चाहिए तो आप इस तरह के पैटर्न के ब्लाउज को बनवाएं। पतले कपड़े की साड़ी के सा इस तरह का ब्लाउज डिजाइन काफी अच्छा लगता है। Photo Credit: female_fashionwear
अगर आप साड़ी में क्लासी लुक चाहती हैं तो इस तरह का ब्लाउज डिजाइन बेस्ट है। कॉलर नेकलाइन वाला ब्लाउज कॉटन या शिफॉन साड़ी के साथ अच्छा लगता है। Photo Credit: star_lable_by_ds
आजकल लड़कियां साड़ी को टॉप डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ पेयर करना पसंद करती हैं। अगर आप भी प्रिंटेड साड़ी के साथ फैंसी-सिंपल डिजाइन का ब्लाउज चाहती हैं तो ये डिजाइन अच्छा है। Photo Credit: blouse_designs_ideas
गर्मियों के लिए नेट स्लीव्स सबसे अच्छी हैं। आप अपने प्लेन ब्लाउज के साथ मैचिंग नेट की पफ्ड स्लीव्स लगवा सकती हैं। Photo Credit: blouse_designs_ideas