लैंगिक समानता का दिया संदेश
माता सुशीला इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन नर्सिंग कॉलेज सैयदबहरी में महिला अधिकार और सामाजिक जिम्मेदारी पर सेमिनार हुआ। प्रो. पिंकी कुमारी और डॉ. गजेंद्र प्रसाद गदकर ने महिला सशक्तिकरण के महत्व पर जोर दिया।...

हिलसा, निज प्रतिनिधि। माता सुशीला इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन नर्सिंग कॉलेज सैयदबहरी में महिला अधिकार और सामाजिक जिम्मेदारी विषय पर सेमिनार हुआ। एसयू कॉलेज की प्रो. पिंकी कुमारी व मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. गजेंद्र प्रसाद गदकर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल आर्थिक नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक मजबूती से जुड़ा है। डॉ. अभिजीत कुमार गौतम ने कहा कि जब एक महिला दूसरी महिला की शक्ति बनेगी, तभी सशक्त समाज का निर्माण होगा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। मौके पर प्राचार्य हरेराम सिंह, अरविंद कुमार, कुमार विक्रम, वीरेंद्र कुमार, डॉ. अरुण कुमार, हरेंद्र प्रसाद यादव, सुरजन कुमार, डॉ. विश्वमोहन कुमार, सर्वेन्द्र कुमार यादव, मुकेश कुमार, ज्योति रानी, नीतू कुमारी व अन्य मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।