मॉक ड्रिल के जरिए बताए गए आग से बचाव के उपाय
अग्निशमन विभाग ने गौतम ग्रुप नर्सिंग कॉलेज में छात्रों के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की। इस दौरान आग से बचाव के उपाय, मकान में फंसे लोगों को निकालने और आग बुझाने के तरीकों की जानकारी दी गई। अग्निशमन...

हिलसा, निज प्रतिनिधि। अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल कर छात्रों को आग से बचाव के उपाय बताये। गौतम ग्रुप नर्सिंग कॉलेज, सैयदबहरी में इस दौरान मकान में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने, आग बुझाने और रोकथाम के तरीके बताए गए। अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षा नियमों का पालन करें, बचाव के रास्ते अवरुद्ध न करें, ज्वलनशील वस्तुओं को बच्चों से दूर रखें और आग लगने की स्थिति में तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित करें। शिक्षाविद डॉ. अभिजीत कुमार गौतम ने कहा कि जागरूकता से आगलगी की घटनाएं कम हो सकती हैं। मौके पर नृपेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, संतोष कुमार, अजीत कुमार , प्रियंका कुमारी, निक्की कुमार सिंह, विजय कुमार, कुणाल कुमार, राजेश कुमार, अरविंद कुमार प्राचार्य, कुमार विक्रम सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।