साड़ी और लहंगा हर दाम में आसानी से मिल जाएंगी, लेकिन अगर ब्लाउज डिजाइन सही न हो तो गेटअप अच्छा नहीं आता। ऐसे में हम कुछ बेहतरीन डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें पहनकर आपको क्लासी लुक मिलेगा। देखिए, ब्लाउज के बेस्ट पैटर्न
लहंगे के साथ अगर आप बैकलेस ब्लाउज डिजाइन बनवाना चाहती हैं तो ये अच्छा डिजाइन है। हैवी वर्क वाला ब्लाउज है तो इस डिजाइन को चुनें। Photo Credit: vastragyaan
डोरी डिजाइन ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन क्लासी लुक के लिए आप डबल डोरी डिजाइन को बनवाएं। Photo Credit: vastragyaan
लहंगे के साथ डीप नेक ब्लाउज डिजाइन बनवाना है लेकिन कुछ फैंसी पैटर्न चाहिए तो ट्रिपल डोरी वाले ब्लाउज डिजाइन को बनवाएं। Photo Credit: vastragyaan
शिमर साड़ी के साथ बैक में नेट डिजाइन बनवाएं और स्लीव्स को साड़ी की मैचिंग के कपड़े से बनवाएं। इस तरह का ब्लाउज पैटर्न बहुत अच्छा लगता है। Photo Credit: vastragyaan
पूरी तरह से बैकलेस डिजाइन नहीं बनवाना है तो इस डिजाइन को चुनें। इस तरह के नेक डिजाइन के साथ सुंदर लेस लगवाएं। Photo Credit: blouse_woman
प्लेन साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को बनवाएं। इस तरह के ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए डोरी भी लगवाएं। Photo Credit: dresses_exports
अगर आपने डबल रंग की साड़ी को चुना है तो इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को चुनें। इस तरह के पैटर्न में डोरी और बटन काफी अच्छा लगेगा। Photo Credit: blouse_designs_ideas