Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBike Robbery at Gunpoint in Mahuda Victim Stripped of Bike Purse and Mobile

महुदा में बाइक सवार अपराधियों ने आउटसोसिंगकर्मी से बाइक छीनी, पुलिस ने किया बरामद

महुदा, प्रतिनिधि। महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कतरी पुल के समीप एक बाइक सवार तीन अपराधियों

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 24 Feb 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
महुदा में बाइक सवार अपराधियों ने आउटसोसिंगकर्मी से बाइक छीनी, पुलिस ने किया बरामद

महुदा। महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कतरी पुल के समीप एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने रविवार की रात 9 बजे पिस्तौल की नोंक पर एक व्यक्ति से बाइक, पर्स व मोबाइल छीन लिया। घटना के संबंध में भुक्तभोगी पुटकी श्रीनगर निवासी लालधारी यादव ने बताया कि वह मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी में वोल्वो ट्रेनर के पद पर कार्यरत है। वे पुटकी श्रीनगर से बेनीडीह जा रहे थे। कतरी नदी पार करने के बाद चढ़ाई पर पीछे से एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर बाइक रोकने को कहा। बाइक रुकते ही अपराधियों ने उनका पर्स, मोबाइल तथा बाइक छीन लिया तथा उन्हें गाली गलौज करते हुए झाड़ी में धकेल दिया। घटना के बाद अपराधी बाइक लेकर वापस पुटकी की ओर भाग निकले। घटना के बाद वे झाड़ी से निकलकर पैदल महुदा थाना पहुंचे तथा घटना की जानकारी दी। महुदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की छानबीन की। पुलिस कपूरिया मोड़ पहुंची और वहां से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस रामपुर पहुंची। पुलिस को देखते ही अपराधी लूटी हुई बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने वहां से बाइक को बरामद कर महुदा थाना पहुंची। पुलिस के अनुसार अपराधी भी जल्द पकड़े जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें