Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलसूट-साड़ी को फैंसी लुक देने के लिए बनवाएं ये स्लीव्स डिजाइन, देखिए 8 बेस्ट पैटर्न

सूट-साड़ी को फैंसी लुक देने के लिए बनवाएं ये स्लीव्स डिजाइन, देखिए 8 बेस्ट पैटर्न

  • ब्लाउज और सूट को फैंसी लुक देने के लिए अच्छी स्लीव्स डिजाइन को चुनना चाहिए। यहां हम कुछ बेहतरीन स्लीव्स डिजाइन लेकर आए हैं जो सूट और ब्लाउज दोनों के लिए बेस्ट हैं। 

Avantika JainSun, 23 Feb 2025 11:18 PM
1/9

सूट-ब्लाउज के लिए बेस्ट स्लीव्स डिजाइन

महिलाएं स्टाइलिश दिखने के लिए एक से एक आउटफिट का चुनाव करती हैं। किसी भी लुक की स्टाइलिंग बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन के अनुसार करना बहुत जरूरी है। सूट और ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए यहां देखिए बेस्ट स्लीव्स डिजाइन-

2/9

नेट स्लीव्स डिजाइन

सिंपल साड़ी के साथ ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप नेट स्लीव्स को बनवाएं। स्लीव्स में इस तरह का फ्रिल डिजाइन दें और ऊपर से पफ्ड पैटर्न बनाएं। Photo Credit: sleevesdesigns

3/9

पिनटेक्स स्लीव्स

ब्लाउज और सूट दोनों के साथ ही पिनटेक्स स्लीव्स काफी अच्छी गती हैं। इस तरह की स्लीव्स में आप बीच में बटन या फिर मोती लगा सकते हैं।

4/9

कॉटन सूट के लिए स्लीव्स डिजाइन

कॉटन सूट की स्लीव्स इस तरह की चुन सकते हैं। इस तरह की बाजू ऑफिशियल सूट में भी अच्छी लगती हैं। Photo Credit: sleevesdesigns

5/9

सोबर ब्लाउज डिजाइन

सिंपल सोबर ब्लाइज डिजाइन पसंद करती हैं तो इस पैटर्न को चुनें। क्लासी लुक के लिए इस तरह का पैटर्न सबसे बेस्ट है। Photo Credit: fancy.blouses

6/9

दो रंगों की साड़ी के लिए बेस्ट स्लीव्स डिजाइन

दो रंगों की साड़ी के साथ इस तरह की स्लीव्स अच्छी लगती हैं। इस तरह के पैटर्न में बीड्स बटन भी लगवाएं। Photo Credit: fancy.blouses

7/9

कटिंग स्लीव्स डिजाइन

अंब्रेला स्लीव्स में इस तरह के कट को बनावाएं और सूट से मैच करती एक लेस लगवाएं। इस तरह का डिजाइन काफी सुंदर लगता है। Photo Credit: sleevesdesigns

8/9

बो डिजाइन ब्लाउज

बो डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं और आप स्लीव्स में बो लगवा सकती हैं। बो कंट्रास्ट कलर की लगवाएं।Photo Credit: fancy.blouses

9/9

सूट के लिए लेस स्लीव्स

सूट की स्लीव्स में लेस की मदद से हैवी लुक दे सकते हैं। फोटो में दिया गया स्लीव्स डिजाइन काफी ट्रेंड में है। Photo Credit: kir_am_designer