महिलाएं स्टाइलिश दिखने के लिए एक से एक आउटफिट का चुनाव करती हैं। किसी भी लुक की स्टाइलिंग बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन के अनुसार करना बहुत जरूरी है। सूट और ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए यहां देखिए बेस्ट स्लीव्स डिजाइन-
सिंपल साड़ी के साथ ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप नेट स्लीव्स को बनवाएं। स्लीव्स में इस तरह का फ्रिल डिजाइन दें और ऊपर से पफ्ड पैटर्न बनाएं। Photo Credit: sleevesdesigns
ब्लाउज और सूट दोनों के साथ ही पिनटेक्स स्लीव्स काफी अच्छी गती हैं। इस तरह की स्लीव्स में आप बीच में बटन या फिर मोती लगा सकते हैं।
कॉटन सूट की स्लीव्स इस तरह की चुन सकते हैं। इस तरह की बाजू ऑफिशियल सूट में भी अच्छी लगती हैं। Photo Credit: sleevesdesigns
सिंपल सोबर ब्लाइज डिजाइन पसंद करती हैं तो इस पैटर्न को चुनें। क्लासी लुक के लिए इस तरह का पैटर्न सबसे बेस्ट है। Photo Credit: fancy.blouses
दो रंगों की साड़ी के साथ इस तरह की स्लीव्स अच्छी लगती हैं। इस तरह के पैटर्न में बीड्स बटन भी लगवाएं। Photo Credit: fancy.blouses
अंब्रेला स्लीव्स में इस तरह के कट को बनावाएं और सूट से मैच करती एक लेस लगवाएं। इस तरह का डिजाइन काफी सुंदर लगता है। Photo Credit: sleevesdesigns
बो डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं और आप स्लीव्स में बो लगवा सकती हैं। बो कंट्रास्ट कलर की लगवाएं।Photo Credit: fancy.blouses
सूट की स्लीव्स में लेस की मदद से हैवी लुक दे सकते हैं। फोटो में दिया गया स्लीव्स डिजाइन काफी ट्रेंड में है। Photo Credit: kir_am_designer