Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलरिलेशनशिप में हो रही ये बातें बिल्कुल नहीं है नॉर्मल, रहता है रिश्ता टूटने का खतरा

रिलेशनशिप में हो रही ये बातें बिल्कुल नहीं है नॉर्मल, रहता है रिश्ता टूटने का खतरा

Red Flag Of Relationship: पार्टनर का व्यवहार इस तरह का दिख रहा है तो ये आपके रिलेशनशिप को खत्म कर सकता है। इसे कभी भी...

AparajitaWed, 26 June 2024 09:49 PM
1/7

पति-पत्नी का रिश्ता लाइफ लांग होता है। लेकिन जरूरी नहीं कि सब इसे निभा सके। कई बार पार्टनर का बिहेव जिसे लोग नॉर्मल समझते हैं, असल में रिश्ते के बीच दरार और फिर रिश्ता टूटने की शुरुआत होती है। अगर ऐसा व्यवहार नॉर्मल समझकर इग्नोर कर रही हैं तो फौरन ध्यान दें। नहीं तो लंबे समय में तलाक या अलग होने की नौबत आ सकती है।

2/7

अगर दोनों पार्टनर हेल्दी हैं और साथ रहते हैं तो पार्टनर के साथ सप्ताह से भी ज्यादा वक्त इंटीमेट हुए बीत रहा है तो इसे नॉर्मल समझकर इग्नोर ना करें।

3/7

अगर पार्टनर काम का बहाना बनाकर बातें नहीं करता या आपके पास पार्टनर से बात करने के लिए कोई टॉपिक नही है तो ये रिश्ता खत्म होने की शुरुआत है। क्योंकि आपको अपने पार्टनर के साथ बातें शेयर करना पसंद नहीं आ रहा।

4/7

लगातार काम के सिलसिले में बाहर रह रहा पार्टनर घर को महत्व नहीं दे रहा। तो ये रिलेशनशिप के हेल्दी होने की निशानी नही है।

5/7

अपने पार्टनर के लिए किसी भी चीज की चाह ना होना भी रिलेशनशिप खत्म होने की निशानी है।

6/7

पार्टनर से ज्यादा वक्त फोन के साथ बिताना भी हेल्दी रिलेशन की निशानी नही है।

7/7

अपने पैरेंट्स को इतना ज्यादा महत्व देना कि पार्टनर को नीचा दिखाना शुरू कर देना भी हेल्दी रिलेशनशिप नही है।