Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMurder Threat in Muradabad Police Register Case Against Four Accused
मारपीट में दो नामजद समेत चार पर केस दर्ज
Moradabad News - मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में राहुल नामक युवक ने बताया कि काम खत्म करने के बाद चाय की दुकान पर कुछ लोगों ने उसे गाली दी और मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने चार...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 9 March 2025 06:16 PM

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के गतौरा निवासी राहुल प्राइवेट जॉब करता है। राहुल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार रात करीब 11:45 बजे वह काम खत्म करने के बाद घर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में एक हास्पिटल के सामने चाय की दुकान पर गोविंदनगर निवासी अनंत जोशी व आशीष श्रीवास्तव अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल गए। आरोपियों ने अचानक गाली गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।