Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsPolice Conducts Verification Drive in Munikireti 42 Houses with Unverified Tenants Penalized

सत्यापन नहीं कराने पर 42 मकान मालिकों के चालान

मुनिकीरेती में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया, जिसमें 42 घरों में बिना सत्यापन के किरायेदार मिले। प्रत्येक मकान मालिक पर 10,000 रुपये का चालान किया गया। कुल जुर्माना 4,20,000 रुपये लगाया गया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 9 March 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
सत्यापन नहीं कराने पर 42 मकान मालिकों के चालान

मुनिकीरेती में बाहरी लोगों के सत्यापन की जांच को पुलिस ने रविवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना 42 घरों में किरायेदार बिना सत्यापन के रहते मिले। नियम के उल्लंघन पर पुलिस टीम ने प्रत्येक मकान मालिक का 10-10 हजार रुपये का चालान किया। थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान के मुताबिक सत्यापन अभियान के लिए उपनिरीक्षकों की अगुवाई में चार टीमों का गठन किया गया। रविवार सुबह छह बजे से पुलिस ने सत्यापन जांच को अभियान चलाया, जिसमें टीम ने कैलासगेट, दयानंद आश्रम क्षेत्र और शीशमझाड़ी में लोगों के घरों में किरायेदारों के सत्यापन को चेक किया, जिसमें पुलिस टीम को 42 घरो में किरायेदार बगैर सत्यापन के रहते मिले। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी पर चार लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अभियान में लोगों को सत्यापन कराने को लेकर जागरूक भी किया गया। टीम में एसएसआई योगेश पांडेय, एसआई किशन चंद देवरानी, नंद किशोर, प्रदीप रावत, दीपिका तिवारी, पिंकी तोमर, मनोज ममगाईं, जितेंद्र कुमार, एएसआई दीपक रावत आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।