Hindi Newsगैलरीगैजेट्सजियो, एयरटेल, Vi के बेस्ट पोस्टपेड फैमिली प्लान, मिलेगा 100जीबी से ज्यादा डेटा, OTT भी

जियो, एयरटेल, Vi के बेस्ट पोस्टपेड फैमिली प्लान, मिलेगा 100जीबी से ज्यादा डेटा, OTT भी

अगर आप ऐसे प्लान की तलाश में हैं, जिनमें आपको अडिशनल सिम भी मिले, तो एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के फैमिली पोस्टपेड प्लान बेस्ट हैं। इन प्लान में आपको 100जीबी से ज्यादा डेटा और कई ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

Kumar Prashant SinghSat, 11 Jan 2025 03:39 PM
1/4

जियो, एयरटेल और Vi के बेस्ट पोस्टपेड फैमिली प्लान, मिलेगा 100जीबी से ज्यादा डेटा, OTT भी 

टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को बेस्ट प्लान्स ऑफर कर रही हैं। वहीं, अगर आप ऐसे प्लान की तलाश में हैं, जिनमें आपको अडिशनल सिम भी मिले, तो एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के फैमिली प्लान बेस्ट हैं। यहां हम आपको इन तीनों कंपनियों के कुछ किफायती पोस्टपेड फैमिली प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको 100जीबी डेटा और कई ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में।

2/4

जियो का 749 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान में तीन अडिशनल सिम का ऑप्शन मिलता है। प्लान में कंपनी टोटल 100जीबी डेटा दे रही है। फैमिली सिम को हर महीने अडिशनल 5जीबी डेटा भी मिलेगा। यह प्लान नेटफ्लिक्स ( बेसिक), अमेजन प्राइम लाइट और जियो सिनेमा का ऐक्सेस देता है।

3/4

एयरटेल का 699 रुपये वाला इन्फिनिटी फैमिली प्लान

एयरटेल के इस इनिफिनिटी प्लान में दो सिम ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें आपको टोटल 105जीबी डेटा (75जीबी प्राइमरी और 30जीबी ऐडऑन सिम को) मिलेगा। यह प्लान डिज्नी+ हॉटस्टार और अमेजन प्राइम के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

4/4

Vi मैक्स फैमिसी 701

701 रुपये के मंथली रेंटल वाले इस प्लान में कंपनी 2 कनेक्शन ऑफर कर रही है। प्लान में प्राइमरी यूजर को 70जीबी और अडीशनल यूजर को 40जीबी डेटा मिलेगा। इस हिसाब से प्लान में टोटल 110जीबी डेटा दिया जा रहा है। यह प्लान कई ओटीटी ऐप्स (सोनी लिव, डिज्नी+ हॉटस्टार और अमेजन प्राइम) का ऑप्शन देता है, जिनमें से आप दो चुन सकते हैं। (Photo: Freepik)