टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को बेस्ट प्लान्स ऑफर कर रही हैं। वहीं, अगर आप ऐसे प्लान की तलाश में हैं, जिनमें आपको अडिशनल सिम भी मिले, तो एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के फैमिली प्लान बेस्ट हैं। यहां हम आपको इन तीनों कंपनियों के कुछ किफायती पोस्टपेड फैमिली प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको 100जीबी डेटा और कई ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में।
जियो के इस प्लान में तीन अडिशनल सिम का ऑप्शन मिलता है। प्लान में कंपनी टोटल 100जीबी डेटा दे रही है। फैमिली सिम को हर महीने अडिशनल 5जीबी डेटा भी मिलेगा। यह प्लान नेटफ्लिक्स ( बेसिक), अमेजन प्राइम लाइट और जियो सिनेमा का ऐक्सेस देता है।
एयरटेल के इस इनिफिनिटी प्लान में दो सिम ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें आपको टोटल 105जीबी डेटा (75जीबी प्राइमरी और 30जीबी ऐडऑन सिम को) मिलेगा। यह प्लान डिज्नी+ हॉटस्टार और अमेजन प्राइम के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।
701 रुपये के मंथली रेंटल वाले इस प्लान में कंपनी 2 कनेक्शन ऑफर कर रही है। प्लान में प्राइमरी यूजर को 70जीबी और अडीशनल यूजर को 40जीबी डेटा मिलेगा। इस हिसाब से प्लान में टोटल 110जीबी डेटा दिया जा रहा है। यह प्लान कई ओटीटी ऐप्स (सोनी लिव, डिज्नी+ हॉटस्टार और अमेजन प्राइम) का ऑप्शन देता है, जिनमें से आप दो चुन सकते हैं। (Photo: Freepik)