Hindi Newsगैलरीगैजेट्स1000GB डेटा और 300Mbps तक की स्पीड वाले जियो के धांसू प्लान, OTT ऐप्स भी

1000GB डेटा और 300Mbps तक की स्पीड वाले जियो के धांसू प्लान, OTT ऐप्स भी

हम आपको जियो एयर फाइबर के कुछ बेस्ट प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन पोस्टपेड प्लान में आपको 1000GB डेटा, 300Mbps तक की स्पीड और कई सारे ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

Kumar Prashant SinghSat, 4 Jan 2025 03:06 PM
1/5

1000GB डेटा और 300Mbps तक की स्पीड वाले जियो के धांसू प्लान, OTT ऐप्स का भी मजा

हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा लेना चाहते हैं, तो जियो एयर फाइबर (Jio AirFiber) के पोर्टफोलियो में आपके लिए जबर्दस्त प्लान मौजूद हैं। आज हम आपको इनमें से कुछ बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं। इन पोस्टपेड प्लान में आपको 1000GB डेटा, 300Mbps तक की स्पीड और कई सारे ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

2/5

888 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह प्लान 30Mbps की स्पीड और 1000जीबी डेटा ऑफर करता है। इस प्लान में आपको नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के साथ टोटल 14 ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

3/5

899 रुपये वाला प्लान

जियो एयर फाइबर का यह प्लान 100Mbps की स्पीड और 1000जीबी डेटा के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी डिज्नी+ हॉटस्टार और सोनी लिव समेत टोटल 12 ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस दे रही है।

4/5

1199 रुपये वाला प्लान

यह प्लान भी 100Mbps की स्पीड ऑफर करता है। प्लान में आपको टोटल 1000जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो समेत टोटल 15 ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस देता है।

5/5

1499 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में आपको 1000जीबी डेटा और 300Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। प्लान में कंपनी नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के साथ टोटल 15 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दे रही है।