Hindi Newsगैलरीगैजेट्सiPhone ने दिखाया दम, Samsung को पछाड़ा, देखें टॉप-10 बेस्ट सेलिंग Smartphones की लिस्ट

iPhone ने दिखाया दम, Samsung को पछाड़ा, देखें टॉप-10 बेस्ट सेलिंग Smartphones की लिस्ट

स्मार्टफोन बाजार में ऐप्पल का दबदबा जारी है, काउंटरप्वाइंट की लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चला है कि इन फोन्स को 2024 में सबसे ज्यादा खरीदा गया है। टॉप 10 की लिस्ट में 6 आईफोन हैं:

Himani GuptaWed, 5 Feb 2025 03:27 PM
1/12

Top 10 Best Selling Smartphones

स्मार्टफोन बाजार में ऐप्पल का दबदबा जारी है, क्योंकि आईफोन 15 साल 2024 का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बनकर उभरा है। काउंटरप्वाइंट की लेटेस्ट ग्लोबल हैंडसेट मॉडल सेल ट्रैकर रिपोर्ट से ये डेटा जारी हुआ है। इसके बाद iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

2/12

Samsung-Apple के ये फोन्स हैं लिस्ट में

बता दें कि टॉप 10 की इस लिस्ट में 6 फोन्स एप्पल के हैं। वहीं 4 स्मार्टफोन्स सैमसंग के हैं। देखें दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 स्मार्टफोन की लिस्ट में कौन-कौन से फोन शामिल हैं जिससे आप भी इन फोन्स को खरीद सकें।

3/12

iPhone 15

कैनालिस की एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 15 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। आईफोन 15 के 128GB वैरिएंट को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर यह सबसे कम में खरीदने के लिए उपलब्ध है. iPhone 15 को 59,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। iPhone 15 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। एप्पल ने iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का सेकेंडरी लेंस मौजूद है।

4/12

2. iPhone 15 Pro Max

आईफोन 15 प्रो मैक्स को दूसरा सबसे ज्यादा खरीदना वाला फोन बना है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो बम्पर छूट के साथ अमेजन से खरीद सकते हैं। यह फोन अभी अमेजन पर 1,28,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। आईफोन प्रो में 23 घंटे के बैटरी बैकअप यूएसबी 3 चार्जिंग पोर्ट का फीचर मिलेगा और आईफोन प्रोमैक्स में 29 घंटे की चार्जिंग मिलेगी। खास बात ये है की फोन में इमरजेंसी SOS, क्रैश डिडेक्शन, ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलता है।

5/12

3. iPhone 15 Pro

काउंटरपॉइंट की रिसर्च रिपोर्ट में आईफोन 15 प्रो को तीसरी पोजीशन पर रहा है। इस फोन को आप रिलायंस डिजिटल से 1,19,900 रुपये में खरीद सकते हैं। ऐप्पल iPhone 15 Pro फोन हेक्सा-कोर ऐप्पल ए17 प्रो प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए आईपी68 रेटिंग है।

6/12

4. Samsung Galaxy A15 5G

Samsung Galaxy A15 5G सैमसंग का यह फोन 2024 का कंपनी का बेस्ट सेलिंग मोबाइल बना है। टॉप 3 में शामिल आईफोन्स के बाद सैमसंग का यह फोन लिस्ट में चौथे नंबर पर है। फोन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वर्जन को फ्लिपकार्ट से 14,499 रुपये में बेचा जा रहा है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का शूटर है। 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

7/12

5. iPhone 16 Pro Max

आईफोन की नई 16 सीरीज का यह फोन 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स की लिस्ट में पाचवें नंबर पर है। यह फोन जियोमार्ट पर 1,30,990 रुपये में बेचा जा रहा है। इस फोन में प्रोसेसर के लिए Apple A18 Pro चिपसेट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन इंडस्ट्री का सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर है। फोन के पिछले हिस्से पर 48MP का प्राइमरी कैमरा है, फोन में 48MP का एक अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा सेंसर है, वहीं तीसरा बैक कैमरा 12MP का है।

8/12

6. Samsung Galaxy A15 4G

सैमसंग Galaxy A15 इस लिस्ट का छठा बेस्ट सेलिंग फोन है। यह फोन साल 2023 में भी कंटरपॉइंट की रिपोर्ट में टॉप 10 फोन की लिस्ट में शामिल था। इस फोन में 50MP का कैमरा, Octa-Core प्रोसेसर मिलता है। यह फोन अभी खरीदने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है।

9/12

7. Samsung Galaxy S24 Ultra

लिस्ट में आठवें नंबर पर सैमसंग का प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा है। फोन को अमेजन से अभी 99,997 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ 12GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज के साथ आता है। सैमसंग S Pen भी मिलता है। इस फोन में 200MP का वाइड रेजोल्यूशन कैमरा मिलता है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 10 मेगापिक्सल का 3x ऑप्टिकल जूम और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है।

10/12

8. iPhone 14

एप्पल का यह फोन लिस्ट में आठवें नंबर पर है। फोन को 48,290 रुपये में जियोमार्ट से खरीद सकते हैं। इस आईफोन में Hexa-Core Avalanche प्रोसेसर है। यह डिजिटल जूम, फेस डिटेक्शन, Touch To Focus, वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑटो फ्लैश, ऑटो फोकस को सपोर्ट करता है।

11/12

9. iPhone 16 Pro

काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट में आईफोन 16 प्रो नावें स्थान पर है। यह फोन 1,12,900 रुपये में अमेजन पर बेचा जा रहा है। पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। इसके अलावा, इसमें एपल का A18 Pro चिपसेट है, फोन लेटेस्ट iOS 18 पर चलता है। फोन में 48MP का मेन कैमरा, 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस है। फ्रंट में इसमें 12MP का सेल्फी शूटर है।

12/12

10. Samsung Galaxy A05

सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 स्मार्टफोन की लिस्ट में दसवें स्थान पर गैलेक्सी एओ 5 है। सैमसंग का यह बजट फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, 5,000mAh बैटरी और 50MP मेन, 2MP डेप्थ और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।