Suspicious Death of Laborer in Kannauj Investigation Underway निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे मजदूर का शव मिलने से सनसनी, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsSuspicious Death of Laborer in Kannauj Investigation Underway

निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे मजदूर का शव मिलने से सनसनी

Kannauj News - कन्नौज के कृष्णा नगर में निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाले मजदूर मानसिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार सुबह उसका शव झोपड़ी में मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा है। ठेकेदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 29 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे मजदूर का शव मिलने से सनसनी

कन्नौज, संवाददाता। शहर के सरायमीरा इलाके के मोहल्ला कृष्णा नगर में निर्माणाधीन इमारत में काम करने आये मजदूर की संदिग्ध हालातो में मौत हो गई। सोमवार की सुबह उसका शव झोपड़ी में बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। हालांकि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांव भूड़पुरवा निवासी मानसिंह 60 पिछले कई दिनों से ठेकेदार रामसेवक के अंडर में कन्नौज के सरायमीरा चौकी क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णा नगर में एक डॉक्टर के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। रविवार की देर रात वह शराब के नशे में गिर पड़ा था । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । लोगों ने उसे उठाकर झोपड़ी में लिटा दिया था। सोमवार की सुबह तकरीबन 9:00 बजे मानसिंह मृत अवस्था में झोपड़ी में पड़ा था। जानकारी मिलते ही ठेकेदार सहित अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया। उन्होंने परिवारी जनों को घटना से अवगत कराया। इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। उधर चौकी प्रभारी विकल्प चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस ने मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर कोतवाल जितेंद्र प्रताप ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।