Hunter 350 vs CB350: रॉयल एनफील्ड और होंडा की इन दोनों बाइक में कौन सा ऑप्शन बेहतर? जानिए पूरी डिटेल्स
रॉयल एनफील्ड ने 2025 हंटर 350 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। नई बाइक में तीन नए कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं। बता दें कि मार्केट में हंटर 350 का मुकाबला होंडा CB350 जैसी मोटरसाइकिल से होता है।

रॉयल एनफील्ड ने 2025 हंटर 350 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। नई बाइक में तीन नए कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं। नए कलर ऑप्शन के अलावा हंटर 350 में कुछ कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपडेट भी मिले हैं। कंपनी ने नई हंटर 350 को 1.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। बता दें कि मार्केट में हंटर 350 का मुकाबला होंडा CB350 जैसी मोटरसाइकिल से होता है। आइए एक नजर डालते हैं नई हंटर 350 और होंडा CB350 के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत पर।
बाइक की कीमतों में इतना है अंतर
भारतीय मार्केट में नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये से लेकर 1.82 लाख रुपये तक जाती है। जबकि होंडा CB350 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख रुपये से लेकर 2.18 लाख रुपये तक जाती है।
कुछ ऐसा है बाइक का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो नई हंटर 350 में 349cc, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 20.2bhp की अधिकतम पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि होंडा CB350 में 348.36cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 20.78bhp की अधिकतम पावर और 29.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।