Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Man Assaulted by Shopkeeper Over Building Materials Dispute

दुकानदार ने मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी

गुरुग्राम में एक युवक को मकान के निर्माण के लिए सामान लेने पर दुकानदार से मारपीट का सामना करना पड़ा। आरोपी ने युवक को रास्ता रोककर गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 30 April 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
दुकानदार ने मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मकान के निर्माण के लिए एक दुकानदार से युवक को सामान लेना मंहगा पड़ गया। सामान के सारे रुपये लेने के बावजूद आरोपी दुकानदार द्वारा रास्ता रोककर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर डीएलएफ फेज-तीन थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएलएफ फेज-तीन निवासी राजेश गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि काफी समय पहले अपने मकान का निर्माण किया था। निर्माण करने के लिए बिल्डिंग मटेरियल का सामान नाथूपुर निवासी से लिया था। मकान के निर्माण के दौरान लिया गए,सामान का पूरा भुगतान दुकान पर जाकर कर दिया था। उसके बावजूद आरोपी बार-बार परेशान कर रहा है। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को वह अपनी कार से मकान की निर्माणाधीन साइट पर जा रहा था,तभी दुकानदार ने बाइक को आगे लगाकर रास्ता रोका और गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। कार से नीचे उतरने पर आरोपी ने मारपीट करते हुए गाली-गलौच किया। ऐसे में आरोपी से बचकर अपने मकान की साइट पर पहुंचा,तो आरोपी बाइक से पीछा करते हुए साइट पर आ गया। वहां पर दोबारा से मारपीट करते हुए मुंह पर चोटें मारी और शोर मचाने पर कर्मचारी व मजदूरों के आने पर भी इंट-पत्थर से हमला किया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।

जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें