Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsFatal Motorcycle Collision in Baldeeray One Dead and Two Injured

सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, चार घायल

Sultanpur News - बल्दीराय, संवाददाता धनपतगंज थाना क्षेत्र के हलियापुर-कूरेभार मार्ग के कोरों चौराहे के पास दो

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 30 April 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, चार घायल

बल्दीराय, संवाददाता धनपतगंज थाना क्षेत्र के हलियापुर-कूरेभार मार्ग के कोरों चौराहे के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई । बाइक पर सवार एक युवती दो युवक सहित तीन लोग घायल हो गए। सीएचसी से तीनों रेफर कर दिए गए। वहां एक की मौत हो गई।

धनपतगंज-हलियापुर मार्ग पर लगभग दो बजे हलियापुर बेलवाई मार्ग पर कोरों मोड के पास दो बाइक सवार की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार हिमांशु श्रीवास्तव (22) कनौली मिल्कीपुर थाना इनायत नगर और तनु (22) महमूदपुर काटवा थाना गोसाईगंज और शिव पूजन (22) बुरी तरह से घायल हो गए, स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपतगंज ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने शिवपूजन को मृत घोषित कर दिया। मयंक को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

अखण्डनगर संवाद के अनुसार आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी हरिश्चन्द्र राजभर (30) पुत्र मनहू राजभर अपने ननिहाल मीरपुर आया हुआ था। शाम को अपने ममेरे भाई अखण्डनगर थाना क्षेत्र के मीरपुर प्रतापपुर गांव निवासी हरेन्द्र (30) झिंगई के साथ भेलरा से बेलवाई की ओर जा रहा था। रास्ते में बसइतिया देवनगर के पास बेलवाई से अखण्डनगर की तरफ आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर से बाइक सवारों की भिड़ंत हो गई। दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही हादसे में ट्रैक्टर चालक अखण्डनगर थाने के अलीपुर गांव निवासी देवेन्द्र कुमार भी चोटिल हो गए। तीनों को सीएचसी अखण्डनगर ले जाया गया। जहां पर हरिश्चन्द्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अखण्डनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें