CDO Inspects Tharu Handicraft Production Center Encourages E-Commerce Integration थारू महिलाओं को पैकेजिंग, ब्राडिंग का दिया जाएगा प्रशिक्षण, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsCDO Inspects Tharu Handicraft Production Center Encourages E-Commerce Integration

थारू महिलाओं को पैकेजिंग, ब्राडिंग का दिया जाएगा प्रशिक्षण

Lakhimpur-khiri News - पलिया कलां में सीडीओ अभिषेक कुमार ने थारू हस्तशिल्प उत्पादन एवं विक्रय केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने महिलाओं के उत्पादों की सराहना की और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जोड़ने की संभावनाओं पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 16 May 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
थारू महिलाओं को पैकेजिंग, ब्राडिंग का दिया जाएगा प्रशिक्षण

पलिया कलां। गुरुवार को सीडीओ अभिषेक कुमार ने यहां एकीकृत जनजाति विकास परियोजना द्वारा संचालित थारू हस्तशिल्प उत्पादन एवं विक्रय केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की सराहना की और उनके बाज़ार विस्तार की संभावनाएं टटोलीं। इस दौरान मुख्य रूप से परियोजना निदेशक (डीआरडीए) एसएन चौरसिया, परियोजना अधिकारी यूके सिंह मौजूद रहे। सीडीओ के सवाल पर महिलाओं ने बताया कि हस्तशिल्प उत्पादों की रोज़ाना 3 से 5 हजार रुपये तक की बिक्री हो जाती है, साथ ही उन्हें एडवांस में बल्क ऑर्डर भी मिल रहे हैं। इस पर सीडीओ ने उत्पादों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से जोड़ने की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने इस केंद्र में एक इनवर्टर बैटरी लगाए जाने को परियोजना अधिकारी यूके सिंह को निर्देशित किया। सीडीओ अभिषेक कुमार ने इस पहल को आर्थिक स्वावलंबन की मिसाल बताते हुए कहा कि थारू समुदाय की पारंपरिक कला और कौशल को वैश्विक मंच तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकताओं में है। न्होंने कहा कि जल्द ही इन्हें प्रशिक्षण, पैकेजिंग और ब्रांडिंग के क्षेत्र में भी सहयोग दिया जाएगा। सीडीओ अभिषेक कुमार ने गांव के परिषदीय विद्यालय बलेरा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षाओं, पठन-पाठन, छात्र उपस्थिति, साफ-सफाई और मिड डे मील की स्थिति का जायजा लिया। शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि शिक्षा की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो और छात्र उपस्थिति नियमित बनी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।