नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई डब्बा कार्टेल में शबाना आजमी अहम किरदार निभाती नजर आई हैं। शबाना आजमी ने सीरीज में एक क्रिमिनल का किरदार निभाया है जो अपनी बहू और उसकी साथियों के साथ मिलकर ड्रग्स बेचने का धंधा शुरू करती हैं।
शबाना आजमी ने 74 की उम्र में एक क्रिमिनल का किरदार निभाया है। उन्होंने इंडिया टुडे से खास बातचीत में बताया कि आखिर क्यों वो ये किरदार निभाने के लिए तैयार हुईं।
शबाना आजमी ने बताया कि वो किरदार निभाना किसी टास्क से कम नहीं था। वहीं, शबाना ने कहा, "किसी ने मुझसे पूछा कि मैंने शो के लिए हां क्यों किया और मैंने जवाब दिया- बहू का हुक्म था और बेटा प्रोड्यूस कर रहा था।"
बता दें, इस सीरीज को शबाना आजमी के सौतेले बेटे फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, फरहान अख्तर की पत्नी और शबाना की बहू शिबानी डांडेकर इस सीरीज की क्रिएटर्स में से एक हैं।
इस सीरीज में शबाना आजमी के अलावा अंजलि आनंद, शालिनी पांडे, ज्योतिका और निमिषा सजयन मुख्य भूमिका में नजर आई हैं।
सीरीज की कहानी की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि कैसे कुछ महिलाएं साथ में मिलकर खाने में डब्बे के साथ ड्रग्स बेचना शुरू करती हैं।
सीरीज में शबाना आजमी, अंजलि आनंद, शालिनी पांडे, ज्योतिका और निमिषा सजयन के किरदारों की अपनी-अपनी कहानी है जो आपको सीरीज के अंत तक बांधे रहेगी।
इस सीरीज के डायरेक्टर की बात करें तो इसे हितेश भाटिया ने डायरेक्ट किया है। सीरीज की IMDb रेटिंग 7.7 है। सीरीज 28 फरवरी को ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।