Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsKundkund Jain College Hosts Seminar on Internship and Career Development

कुंदकुंद जैन में संगोष्ठी का आयोजन

Muzaffar-nagar News - कुंदकुंद जैन महाविद्यालय में भौतिकी एवं रसायन विभाग द्वारा इंटर्नशिप और करियर डेवलपमेंट पर संगोष्ठी आयोजित की गई। उद्घाटन मुकेश जैन और प्रोफेसर रीना ने किया। विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के महत्व और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 1 March 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
कुंदकुंद जैन में संगोष्ठी का आयोजन

कुंदकुंद जैन महाविद्यालय में भौतिकी की एवं रसायन विभाग के द्वारा इंटर्नशिप एवं करियर डेवलपमेंट विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कॉलेज के सचिव मुकेश जैन एवं प्राचार्य प्रोफेसर रीना ने किया। जिसमें विद्यार्थियों को बताया गया की इंटर्नशिप करियर डेवलपमेंट में एक अहम भूमिका निभाती है, इसके द्वारा छात्रों को अपने क्षेत्र के अनुभवों से जोड़ने का मौका मिलता है। रोजगार पाने में मदद मिलती है, नए कौशल सीखने का मौका मिलता है। इस मौके पर कॉलेज के सचिव मुकेश कुमार जैन ने कहा की इंटर्नशिप करियर क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने में सहायक है और उन्होंने कहा कि भविष्य में महाविद्यालय ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन करने जा रही है जिसमें विद्यार्थियों को अपना रिज्यूम, ईमेल बनाना आदि विषय सिखाए जाएंगे जो भविष्य में विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने में सहायक होंगे। बीएससी के छात्र अतुल में भी इंटर्नशिप के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये। इस मौके पर डॉ राजीव कौशिक , डॉ विपिन बंसल ,डॉ दीप्ति जैन, बीएससी के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें