Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Accident Couple Injured in Bolero Collision Husband Dies
हादसे में घायल व्यक्ति ने दम तोड़ा
Pratapgarh-kunda News - 16 फरवरी को रानीगंज थाना क्षेत्र के लच्छीपुर निवासी शिवपूजन और उसकी पत्नी लक्ष्मी बाइक से घर लौट रहे थे। सुवंसा नहर के पास बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 1 March 2025 07:16 PM
गौरा। रानीगंज थाना क्षेत्र के लच्छीपुर निवासी शिवपूजन अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ बाइक से 16 फरवरी की शाम घर लौट रहा था। सुवंसा नहर के पास बाइक रोककर पास में दोनों खड़े थे कि बोलेरो ने टक्कर मार दी। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल लाया गया। जहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर किया गया। इलाज के दौरान शिवपूजन की मौत हो गई। जबकि लक्ष्मी का इलाज चल रहा है। शनिवार को शिव पूजन की मां रामदुलारी ने बोलेरो चालक के तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।