Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsCISF Gate Theft Man Arrested for Stealing Silver Jewelry from Manokamana Temple

मंदिर में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

रानीपुर के मनोकामना मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चुराए गए चांदी के आभूषण और 1200 रुपये की नकदी बरामद की गई। मंदिर के पुजारी ने 23 फरवरी को चोरी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 1 March 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
मंदिर में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

रानीपुर में सीआईएसएफ गेट के पास स्थित मनोकामना मंदिर में चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से मूर्ति से चुराए गए चांदी के आभूषण और 1200 रुपये की नकदी भी बरामद हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। बीती 23 फरवरी को मंदिर के पुजारी पंडित आचार्य प्रेमदत्त भट्ट ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि मूर्ति में लगे चांदी के आभूषण, वस्त्र और दानपात्र से तीन हजार की नकदी चोरी हो गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि टिहरी विस्थापित रपटे के पास से आरोपी अब्दुर्रहीम, निवासी रोशनाबाद को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से दो छत्र, एक माला, एक जोड़ी बाली और 1200 रुपये की नकदी बरामद की गई है। कोर्ट में पेश का आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें