Hindi Newsगैलरीमनोरंजनये हैं कृति सेनन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, नंबर 1 की मूवी में तो मचा था बवाल

ये हैं कृति सेनन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, नंबर 1 की मूवी में तो मचा था बवाल

कृति सेनन ने बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है। उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई की है।

Sushmeeta SemwalFri, 21 Feb 2025 07:14 PM
1/8

कृति सेनन की फिल्में

कृति सनन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म हीरोपंती से की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई शानदार फिल्मों में काम किया है। अब आपको बताते हैं एक्ट्रेस की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में।

2/8

आदिपुरुष

कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष को भले ही नेगेटिव रिव्यू मिला था, लेकिन इस फिल्म ने कृति की बाकी फिल्मों से ज्यादा कमाई की है। उनकी इस फिल्म ने भारत में 288.15 करोड़ की कमाई की थी।

3/8

हाउसफुल 4

दूसरे नंबर पर है फिल्म हाउसफुल 4 जिसने भारत में 210.3 करोड़ की कमाई की थी।

4/8

दिलवाले

इसके बाद आती है फिल्म दिलवाले जिसमें कृति के साथ शाहरुख खान, काजोल और वरुण धवन थे। इस फिल्म ने भारत में 148.42 करोड़ की कमाई की थी।

5/8

लुका छुपी 

कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी ने भारत में 94.09 करोड़ की कमाई की थी।

6/8

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

शाहिद कपूर के साथ कृति की फिल्म आई थी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और इस फिल्म ने भारत में 85.09 करोड़ की कमाई की थी।

7/8

क्रू

कृति की फिल्म क्रू जिसमें करीना कपूर खान, तब्बू भी थे, इस फिल्म ने भारत में 71.39 करोड़ की कमाई की थी।

8/8

भेड़िया

वरुण धवन के साथ कृति की फिल्म आई थी भेड़िया जिसने भारत में 68.99 करोड़ की कमाई की थी।