Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsChhattisgarh Security Forces Seize Explosives and Weapons in Sukma Jungle

छत्तीसगढ़ में जंगल से विस्फोटक बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने जंगल में छापेमारी कर विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किए हैं। चिंतागुफा थाना क्षेत्र के गुंडराजगुडेम गांव के जंगल से दो देसी हथियार, 50 ग्राम विस्फोटक पाउडर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 01:59 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में जंगल से विस्फोटक बरामद

सुकमा, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने जंगल में छापेमारी कर विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया, जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिंतावागु नदी के करीब गुंडराजगुडेम गांव के जंगल क्षेत्र से बड़ी संख्या में हथियार और अन्य सामान बरामद किया है। जंगल से दो देसी हथियार, एक दूरबीन, 50 मल्टीपल मेडिसिन स्ट्रिप, पांच इंजेक्शन, 12 इंजेक्शन सिरिंज, 50 ग्राम विस्फोटक पाउडर, नक्सली साहित्य और अन्य सामान बरामद किया गया है।

अधिकारी ने बताया, चिंतागुफा थाना क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कोबरा बटालियन और जिला बल के संयुक्त दल को पीनाचंदा, गुंडराजगुडेम गांव और चिंतावागु नदी क्षेत्र के जंगल में रवाना किया गया था। दल जब अभियान के दौरान गुंडराजगुडेम गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर चिंतावागु नदी के तट पर स्थित घने जंगल में था तब उसे नक्सलियों द्वारा छुपाकर कर रखे गए विस्फोटक और अन्य सामान मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें