Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsInternational Mother Language Day Celebrated at DBMS College with Cultural Performances

डीबीएमएस कॉलेज के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन

जमशेदपुर के डीबीएमएस कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न मातृभाषाओं में छात्रों ने कविता और नृत्य प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि डॉ. कल्याणी कबीर ने भाषाई विविधता और...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 22 Feb 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
डीबीएमएस कॉलेज के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन

जमशेदपुर । डीबीएमएस कॉलेज के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रंभा कालेज की प्राचार्या डॉ.कल्याणी कबीर, डी.बी.एम.एस. कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन , सह-सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉक्टर जूही समर्पिता एवं उप प्राचार्या डॉ मोनिका उप्पल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । मुख्य अतिथि डॉक्टर कल्याणी कबीर ने कहा कि भाषाई ज्ञान विभिन्न समुदायों के बीच अपनत्व को बढ़ाता है। भारत की सभी संस्कृतियों को अपनाना चाहिए। खुले मन से सभी भाषाओं को स्वीकार करना चाहिए, जिससे सारा संसार अपना लगेगा। उन्होंने कहा कि जीवन में मातृभाषा की आवश्यकता क्यों है और हम मातृभाषा का सरक्षण कैसे करें इसपर चिंतन करने की आवश्यकता है | प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने अपनी मातृभाषा जैसे-अंग्रेजी , संथाली , तेलगु , राजस्थानी , मलयालम , ओड़िया , बांग्ला , खोरठा , मैथली , मगही आदि में अपनी अपनी भावनाएं व्यक्त की |

प्रथम सेमेस्टर की छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मातृभाषाओं में कविता की प्रस्तुति दी गई।

अमृता चौधरी के निर्देशन में भाषाई विविधता को बढ़ावा के महत्व को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने कश्मीर, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, बिहार ,झारखंड और बंगाल आदि राज्यों की मातृभाषा के गीत एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।.

पामेला घोष दत्ता के निर्देशन में छात्रों ने जीवन के रंग नदियों के संग विभिन्न भारतीय भाषाओं में बेहतरीन प्रस्तुति दी.

यह कार्यक्रम कॉलेज के लिए लिटरेसी क्लब द्वारा कॉलेज प्रांगण में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकुर कुमार रोहित पोद्दार, तनुश्री शाह ,नैंसी आनंद और उसकी टीम, प्रभा किरण और नीतू कुमारी सहित तमाम छात्र छात्राओं की सराहनीय भूमिका रही। इस अवसर पर डॉ सुरीन भुल्लर सिंह, पामेला घोष दत्ता,अर्चना कुमारी ,कंचन तिवारी,मौसमी दत्ता ,अंजलि गणेशन,एंजेल मुंडा ,काजल महतो, मीनाक्षी चौधरी ,पूनम कुमारी, अभिजीत, बीरेन्द्र पाण्डेय, जूलियन एंथोनी सहित कर्मचारी उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन रीमा राय ने दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें