Hindi Newsफोटोमनोरंजनशाहरुख खान या सनी देओल नहीं, इस एक्टर के साथ करिश्मा कपूर ने दी सबसे ज्यादा हिट फिल्में

शाहरुख खान या सनी देओल नहीं, इस एक्टर के साथ करिश्मा कपूर ने दी सबसे ज्यादा हिट फिल्में

करिश्मा कगपूर 90 के दशक की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। आज भी उनके किरदार सबके दिल में राज करते हैं। उन्होंने कई एक्टर्स के साथ काम किया है और हिट फिल्में दी हैं।

Sushmeeta SemwalThu, 24 April 2025 05:16 PM
1/9

करिश्मा कपूर फिल्में

करिश्मा कपूर ने अपने करियर में कई एक्टर्स के साथ काम किया है जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, गोविंदा और सनी देओल शामिल हैं। अब आपको बताते हैं आखिर किस एक्टर्स के साथ उन्होंने ज्यादा काम किया है और किसके साथ ज्यादा हिट फिल्में दी हैं।

2/9

करिश्मा और गोविंदा

गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर ने 10 फिल्मों में काम किया है जिसमें से 6 हिट थीं।

3/9

करिश्मा और सलमान खान

करिश्मा कपूर और सलमान खान ने साथ में 8 फिल्मों में काम किया है जिनमें से 5 हिट फिल्म थी। वहीं 4 फ्लॉप थी।

4/9

करिश्मा और अक्षय

अक्षय के साथ करिश्मा ने 10 फिल्मों में काम किया है जिसमें से 5 हिट थीं और 5 फ्लॉप

5/9

करिश्मा और शाहरुख खान

शाहरुख खान के साथ करिश्मा ने 2 फिल्में की हैं दिल तो पागल है और शक्ति द पावर। दिल तो पागल है हिट थी। वहीं शक्ति द पावर फ्लॉप थी।

6/9

करिश्मा और आमिर खान

आमिर खान के साथ करिश्मा कपूर ने 2 फिल्मों में काम किया जिसमें से राजा हिंदुस्तानी हिट और अंदाज अपना अपना फ्लॉप थी।

7/9

करिश्मा और अजय देवगन

अजय देवगन के साथ करिश्मा ने 5 फिल्मों में काम किया है जिसमें से 2 हिट थीं और 1 फ्लॉप और 2 एव्रेज थी।

8/9

करिश्मा और सनी देओल

सनी देओल के साथ करिश्मा की 2 फिल्म थी जिसमें से एक हिट और एक सेमि हिट थी।

9/9

करिश्मा और सैफ

सैफ अली खान के साथ करिश्मा की 2 फिल्में हैं हम साथ साथ हैं और एक बीवी नंबर 1, इनमें से एक में वह सैफ के अपोजिट थीं और दूसरे में सैफ का छोटा रोल था। फिल्म दोनों ही हिट थी।